केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन 24 महीने बाद होंगे जेल से रिहा

केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन 24 महीने बाद होंगे जेल से रिहा

नई दिल्ली। केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ़ हो गया है। उन्हें करीब दो वर्ष पहले गिरफ्तार किया गया था, वे तब से जेल में थे। कप्पन एक दलित महिला के बलात्कार और हत्या की खबर को कवर करने उत्तर प्रदेश के हाथरस जा रहे थे. इसी रास्ते पर उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

सिद्दीकी कप्पन को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) और अन्य संबंधित कानूनों के तहत दायर आतंकवादी मामले में सुप्रीम कोर्ट से पहले ही जमानत मिल गई थी लेकिन ईडी द्वारा दायर किए गए मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उसे अब तक कोई राहत नहीं मिली थी और वे लखनऊ जेल में बंद थे।

सिद्दीकी कप्पन की ज़मानत अर्ज़ी पर उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाईकोर्ट से उन्हें बड़ी राहत मिली है और उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ़ हो गया है। सिद्दीकी कप्पन पर प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से जुड़े होने और धन शोधन (मनी लॉंड्रिंग) जैसे गंभीर आरोप हैं।

सिद्दीकी कप्पन अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार और साजिश करार देते रहे हैं। उन्हें पिछले वर्ष उत्तर प्रदेश के मथुरा से उस समय गिरफ्तार किया गया था जब वे एक दलित महिला के बलात्कार और हत्या की खबर को कवर करने हाथरस जा रहे थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital