कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच सीपीआई नेता डी राजा से मिले कन्हैया कुमार
नई दिल्ली। जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार की पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मंगलवार को हुई मुलाकात की खबरें बाहर आने के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि कन्हैया कुमार जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
इस बीच कन्हैया कुमार ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के महासचिव डी राजा से मुलाकात की है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डी राजा ने कन्हैया कुमार से कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों को लेकर सवाल किया।
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि ”मैंने उनसे अटकलों के बारे में कन्हैया कुमार से पूछा था। उन्होंने कहा, हमारी बातचीत के बाद, मैं इन चल रही अटकलों की निंदा करना चाहता हूं। वह हमारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सबसे कम उम्र के सदस्य हैं और पार्टी के लिए संपत्ति के रूप में हैं।”
राजा ने कन्हैया कुमार का बचाव करते हुए कहा, “वह हमारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी (सीपीआईएम पोलित ब्यूरो के समकक्ष) के सदस्य हैं। वह किसी भी राजनीतिक नेता से मिलने के लिए स्वतंत्र हैं। अगर वह सीताराम येचुरी से मिलेंगे तो भी क्या आप अनुमान लगाएंगे? इससे पहले वह अन्य राजनीतिक नेताओं से भी मिल चुके हैं।”
वहीँ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात को लेकर कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि कन्हैया कुमार राहुल गांधी से प्रभावित हैं और वे बिहार में कांग्रेस के लिए बड़ी भूमिका अदा करना चाहते हैं। हालांकि राहुल गांधी और कन्हैया कुमार के बीच हुई मुलाकात को कांग्रेस ने पूरी तरह गुप्त रखा और आधिकारिक तौर पर कांग्रेस ने इस मुलाकात को लेकर कोई बयान नहीं दिया।
वहीँ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अपनी मुलाकात को लेकर कन्हैया कुमार ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। वे कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं या भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी में ही रहेंगे? इसे लेकर कन्हैया कुमार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।