महबूबा का बीजेपी पर हमला: कश्मीरियों पर हुए ज़ुल्म का सूद समेत लेंगे बदला

महबूबा का बीजेपी पर हमला: कश्मीरियों पर हुए ज़ुल्म का सूद समेत लेंगे बदला

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है। मेंढर दौरे के दौरान महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि कश्मीरियों पर हुए ज़ुल्म का सूद सहित हिसाब लिया जाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर में एक ऐसा समय था जब हमारे लोगों की टोपियां और महिलाओं के शाल उतार कर चेक किया जाता था। पहले रात को मिलिटेंट आते थे, उस के बाद आर्मी वाले आ जाते थे और मारते पीटते थे। वे देखते थे कौन आया और कौन गया यह सब जुल्म हम सहते रहे।

महबूबा मफ्ती ने बीजेपी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते है धारा 370 हटाने से अब हम जम्मू कश्मीर में प्लाट खरीद सकते हैं लेकिन यहां पर प्लाट खरीदना किसी के बस की बात नही है।

उन्होंने कहा कि ज़ुल्म के खिलाफ हम सब को मिल कर लड़ाई लड़नी है और हम लड़ेंगे इस सरकार ने हमेशा हम लोगों को आपस मे लड़ाने की राजनीति की है और हम पर ज़ालिमों जैसा सलूक किया है जिस को हम सुध समेत वापिस लेंगे और वो समय आएगा।

मेंढर के डाक बंगले में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थको के बीच महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि नाउम्मीद मत होइए, हिम्मत रखिये। हमे एकजुट होकर आगे बढ़ना है,तभी हमे फतह मिलेगी।

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के मुद्दे को लेकर कुछ दिनों पहले ही केंद्र सरकार की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराये जाने पर भी चर्चा हुई।

सरकार की तरफ से प्रस्ताव दिया गया कि विधानसभा चुनाव के बाद जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा। जबकि विपक्ष ने मांग रखी कि पहले जम्मू कश्मीर के राज्य के दर्जे को बहाल किया जाए उसके बाद ही विधानसभा चुनाव होने चाहिए।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital