जस्टिस बोबडे आज लेंगे मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ
नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के सेवा अवकाश पर जाने के बाद नए मुख्य न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस शरद अरविंद बोबडे सुप्रीमकोर्ट के 47 मुख्य न्यायधीश पद की शपथ लेंगे।
सोमवार को जस्टिस बोबडे को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शपथ ग्रहण कराएँगे। बतौर सुप्रीमकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बोबडे का कार्यकाल 23 अप्रैल 2021 को समाप्त होगा।
जस्टिस बोबडे सुप्रीमकोर्ट की कई अहम बेंचो का हिस्सा रहे हैं। वे अयोध्या रामजन्मभूमि- बाबरी मस्जिद जमीनी विवाद मामले में फैसला देने वाले पांच जजों के संविधान पीठ में शामिल रहे।
जस्टिस बोबडे ने 1978 में नागपुर विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री हासिल करने के बाद बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र में नामांकन दर्ज किया। उन्होंने 21 साल तक बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच में प्रैक्टिस की और सुप्रीम कोर्ट में भी पेश हुए।
उन्हें 1998 में वरिष्ठ वकील के रूप में नामित किया गया और बाद में मार्च 2000 में बॉम्बे उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था।
इससे पहले मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने 3 अक्बटूर 2018 को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पद ग्रहण किया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में 23 अप्रैल 2012 को नियुक्त हुए थे। तब से अब तक जस्टिस रंजन गोगोई ने अयोध्या मामले समेत कई ऐसे ऐतिहासिक फैसले दिए हैं, जिसके लिए देश उन्हें हमेशा याद करेगा।
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने जनवरी 2018 में तत्कालीन चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के कार्य प्रणाली से नाराज गोगोई ने सुप्रीम कोर्ट के तीन अन्य जजों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब सुप्रीम कोर्ट के जज एकसाथ न्यायालय के आंतरिक मामलों को लेकर मीडिया के सामने सार्वजनिक रूप से आए थे।