ईडी के सामने पेशी से पहले हेमंत सोरेन ने की विधायकों के साथ बैठक

ईडी के सामने पेशी से पहले हेमंत सोरेन ने की विधायकों के साथ बैठक

रांची। झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तक निदेशालय (ईडी) द्वारा पूछताछ के लिए भेजे गए नोटिस के बाद राज्य की सियासत गर्म हो गई है। ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है।

ईडी का नोटिस मिलने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि हमारे विपक्ष के अनुरोध पर हमें भी बुलावा आया है। यह दर्शाने का प्रयास किया गया है कि देखो ईडी कितना ताकतवर है। विपक्ष इस गलतफहमी में हैं कि जब वह राजनैतिक रूप से हमारा सामना नहीं कर सके तो संस्थाओं का दुरुप्रयोग करेंगे। इनके हर षड्यंत्र का जवाब यहां की जनता इन्हें देगी।

हेमंत सोरेन ने कहा कि इतिहास गवाह है विपक्ष जैसे सामंतवादी लोग वंचित और शोषित का भला कभी नहीं सोच सकते। एकलव्य जैसे तीरंदाज से उनके गुरु ने अंगूठा मांग लिया था। कि अब चलाओ तीर। लेकिन यह वीर सिदो-कान्हू की धरती है। हमारे पूर्वजों ने हमें कभी हारना नहीं सिखाया। हमें लड़ना और लड़कर जीतना सिखाया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर राज्य के आदिवासी सीएम को कैसे परेशान किया जाये यही विपक्ष की सोच है। मुझे परेशान करने की कोशिश के पीछे एक ही उद्देश्य है कि दलित, आदिवासी, पिछड़ा और अल्पसंख्यक को हक न मिले। जब राज्य के करोड़ो जन मानस का साथ हो तो इनकी कोई साजिश काम नहीं आयेगी।

एक अन्य ट्वीट में हेमंत सोरेन ने कहा कि आज विपक्ष का कोई साथी बताये अगर वह सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं तो? जहां लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है वहां जाना तो दूर यह दिन भर षड्यंत्र रचने में लगे रहते हैं। यह नहीं चाहते गरीब और जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ मिले।

उन्होंने कहा कि यह समझ से परे है कैसे पूर्व सरकारों ने झारखण्डवासियों को हक-अधिकार से वंचित रखने का काम किया था, उन्हें खूब सताया था। मैं गरीब का दर्द जानता हूँ। आज आपकी सरकार लाखों-करोड़ो लोगों के आंसू पोछ कर उन्हें कई कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का काम कर रही है। उन्हें अधिकार दे रही है।

पार्टी विधायकों के साथ बैठक:

वहीँ सूत्रों की माने तो ,संभावना है कि हेमंत सोरेन गुरुवार को ईडी के समक्ष पेश नहीं होंगे। मुख्यमंत्री के तय कार्यक्रमों के मुताबिक, हेमंत सोरेन 3 नवंबर को वह आदिवासी महोत्सव में शामिल होने के लिए रायपुर जा रहे हैं। वहीँ ईडी का नोटिस मिलने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवास पर पार्टी विधायकों के साथ बैठक की।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital