महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, डासना मंदिर के महंत के खिलाफ दर्ज हो सकता है केस

महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, डासना मंदिर के महंत के खिलाफ दर्ज हो सकता है केस

नई दिल्ली। गाज़ियाबाद के डासना मंदिर के महंत नरसिंहानंद के खिलाफ कभी भी मामला दर्ज हो सकता है। नरसिंहानंद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह राजनीति में आने वाली महिलाओं को लेकर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करता दिखाई दे रहा है।

वायरल वीडियो में नरसिंहानंद सरस्वती यति बीजेपी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों की महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करता है। वही राजनीति करने वाली महिलाओं के चरित्र पर भी सवाल खड़े करता है।

वीडियो में महिलाओं के चरित्र पर सवाल उठाते हुए नरसिंहानंद कहता है कि जितनी भी बीजेपी की महिला नेताएं दिखाई दे रही है, वो एक नेता के पास गईं और दूसरे के पास नहीं गईं तो दूसरा उनका काम नहीं करेगा। तीसरे से काम है तो तीसरे के पास जाना होगा। ये है राजनीति। पूरा मजा आ रहा है। इतनी महिलाएं राजनीति में घूम रही है, पूरा मजा आ रहा है।

हालांकि नरसिंहानंद का यह पहला वीडियो नहीं है जिसमे वह कुछ आपत्तिजनक बातें कर रहा है। इससे पहले भी उसके कई वीडियो वायरल हुए हैं जिनमे वह एक धर्म विशेष के लोगों को भड़काऊ बातें करता दिखाई दिया था।

नरसिंहानंद के ताज़ा वीडियो में महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी पर बीजेपी नेताओं ने ही सवाल उठाये हैं। बीजेपी नेता कपिल शर्मा ने कहा कि यति नरसिंहानंद सरस्वती की महिलाओं के प्रति सोच किसी भगवाधारी की हो ही नहीं सकती। ये जिहादी सोच से बीमार कोई कुंठित आदमी हैं। इस आदमी को महिला आयोग और यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाना चाहिए। ये मां जगदम्बा के मंदिर में बैठने योग्य नहीं है।

https://twitter.com/ShefVaidya/status/1431660521955082247

वहीँ नरसिंहानंद के ताजा वीडियो में महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी पर बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने राष्ट्रीय महिला आयोग और इस संस्था की अध्यक्ष रेखा शर्मा से उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital