हिन्दू रक्षा समिति के नेता पिंकी चौधरी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

हिन्दू रक्षा समिति के नेता पिंकी चौधरी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

नई दिल्ली। 8 अगस्त को दिल्ली के जंतर मंतर पर भड़काऊ नारे लगाए जाने के मुख्य आरोपी भूपिन्दर तोमर उर्फ पिंकी चौधरी को आज दिल्ली की एक अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का आदेश सुनाया।

अग्रिम ज़मानत की अर्ज़ी ख़ारिज होने के बाद पिंकी चौधरी ने पिछले मंगलवार की दोपहर दिल्ली के मंदिर मार्ग थाने में सरेंडर किया था जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

गौरतलब है कि 8 अगस्त को दिल्ली के जंतर मंतर पर हिन्दू रक्षा समिति द्वारा भारत जोड़ो आंदोलन’ नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ भाषण दिए गए तथा एक धर्म विशेष के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणियां की गईं।

इतना ही नहीं इस कार्यक्रम में शामिल हुए कई लोगों ने भड़काऊ नारे लगाए और सांप्रदायिक सद्भाव को पलीता लगाने की कोशिश की। भड़काऊ नारे लगाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद एक्शन में आई दिल्ली पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की थी।

इस मामले में हिन्दू रक्षा समिति के स्वयंभू अध्यक्ष भूपिन्दर तोमर उर्फ पिंकी चौधरी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था लेकिन वह पुलिस की पकड़ से बचता रहा। हालांकि इस दौरान पिंकी चौधरी कई चैनलों पर डिबेट में भाग लेता दिखाई दिया।

इतना ही नहीं पिंकी चौधरी ने अग्रिम ज़मानत के लिए दिल्ली की एक अदालत का दरवाजा भी खटखटाया था लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली और कोर्ट से अग्रिम ज़मानत अर्ज़ी ख़ारिज होने के बाद उसके पास सरेंडर करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital