पंजाब कांग्रेस की रार सुलझाने के लिए आज फिर राहुल से मिले हरीश रावत

पंजाब कांग्रेस की रार सुलझाने के लिए आज फिर राहुल से मिले हरीश रावत

नई दिल्ली। पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच पिछले काफी समय से चल रही तकरार को सुलझाने के लिए आज एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।

हाल ही में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार द्वारा दिए गए बयानों का मसला हल हो चूका है और सिद्धू के सलाहकार रहे मालविंदर माली ने कल सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया था।

वहीँ हाल ही में सिद्धू समर्थक कुछ विधायकों द्वारा पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह के खिलाफ आवाज़ उठाने से पैदा हुई स्थिति को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूरी जानकारी से अवगत करा दिया है।

आज एक बार फिर राहुल गांधी से मिलने पहुंचे हरीश रावत ने कहा कि ‘मैंने अपनी बात उनके(सोनिया गांधी) सामने रख दी है, उनके मार्गदर्शन का अनुसरण होगा। बीजेपी अपना घर देखे, हम अपना घर संभालने के लिए सक्षम हैं।’

वहीँ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद हरीश रावत ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ‘मैंने उन्हें पंजाब की स्थिति की जानकारी दी जिसकी जानकारी मैं पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष को दे चुका हूं। हमारे सब लोग चुनाव के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।’

वहीँ पार्टी सूत्रों की माने तो पंजाब में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ही पार्टी का चेहरा होंगे और पार्टी उन्ही के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी। सूत्रों ने कहा कि पार्टी हाईकमान इस पर अपनी मुहर लगा चुका है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital