ओमीक्रॉन के खतरे के मद्देनज़र सरकार ने इंटरनेशनल फ्लाइट पर 31 जनवरी तक रोक बढ़ाई
नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के खतरे के मद्देनज़र केंद्र सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवा पर 31 जनवरी तक रोक बढ़ा दी है। सरकार के फैसले के बाद अब देश में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन 31 जनवरी 2022 तक रोक लगी रहेगी। इससे पहले 15 दिसंबर से इंटरनेशनल फ्लाइट को फिर से शुरू करने का ऐलान किया गया था।
कोरोना महामारी के चलते पिछले साल मार्च से ही इंटरनेशनल फ्लाइट पर रोक लगा दी गई थी। दुनिया के कई देशो में कोरोना मामलो में बढ़ोत्तरी और नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को ध्यान में रखते हुए ने अब इंटरनेशनल फ्लाइट पर लगी रोक की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है।
ओमीक्रॉन वेरिएंट अब तक 23 मामले सामने आ चुके हैं। जिन राज्यों से ये मामले सामने आए हैं उनमें कर्नाटक, महाराष्ट्र और दिल्ली समेत 5 राज्य शामिल हैं। ऐसे में केंद्र सरकार पूरी तरीके से अलर्ट है।
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर एक स्टडी में दावा किया गया है कि यह अपने शुरुआत दिनों में डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) के मुकाबले 4.2 गुना अधिक संक्रामक है।