जीडीपी को भारी झटका, माईनस 7.3 पर पहुंची

जीडीपी को भारी झटका, माईनस 7.3 पर पहुंची

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच वर्ष 2020-21 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को बड़ा झटका लगा है और यह माइनस 7.3 पर पहुंच गई है। जबकि पिछले साल (2019-20) में यह 4 फीसदी तक रही थी।

वहीँ तिमाही आधार पर प्रदर्शन पर गौर करें तो इस साल मार्च तिमाही में 1.6 फीसदी की तेजी रही जबकि मार्च 2020 तिमाही में ग्रोथ रेट 3 फीसदी रहा था।

वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून में देश की अर्थव्यवस्था में 23.90 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. जुलाई-सितंबर तिमाही में अर्थव्यवस्था में 7.5 फीसदी की गिरावट आई थी। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था में 0.40 फीसदी की तेजी दर्ज की गई थी। वहीं, इधर चीन ने जनवरी-मार्च तिमाही में 18.30 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया है।

नेशनल स्टेटिक्स ऑफिस (NSO) ने अनुमान जताया था कि वित्त वर्ष 2020-21 में देश की अर्थव्यवस्था में 7.7 फीसदी की गिरावट आएगी। यह अनुमान जनवरी 2021 में लगाया गया था।

कोरोना नई वेव आने के बाद NSO ने इस अनुमान को रिवाइज किया और कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में देश की इकोनॉमी में 8 फीसदी की गिरावट आएगी। हालंकि जो डेटा आया है वह पहले के अनुमान से भी कम है।

2020-21 की किस तिमाही में कितनी ग्रोथ
अप्रैल-जून 2020 – (-)24.4%
जुलाई-सितंबर 2020 – (-)7.3%
अक्टूबर-दिसंबर 2020 – 0.5%
जनवरी-मार्च 2021 – 1.6%

पिछले पांच वर्षों में विकास दर
2020-21 – (-)7.3%
2019-20 – 4.18%
2018-19 – 6.12%
2017-18 – 7.04%
2016-17 – 8.26%

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital