यूपी में सियासी अटकलें तेज, दिल्ली से दो बीजेपी नेता सोमवार को पहुंच रहे लखनऊ

यूपी में सियासी अटकलें तेज, दिल्ली से दो बीजेपी नेता सोमवार को पहुंच रहे लखनऊ

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में सियासी अटकलों के बीच भारतीय जनता पार्टी आलाकमान राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष और उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रभारी राधामोहन सिंह को सोमवार को लखनऊ भेज रहा है।

वहीँ इससे पहले राज्य की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी लखनऊ पहुंच चुकी हैं। सूत्रों की माने तो अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी राज्य में कोई बड़ा निर्णय ले सकती है। यह निर्णय मंत्रिमडंल के विस्तार से लेकर प्रदेश सरकार के नेतृत्व तक कुछ भी हो सकता है।

चूंकि बीजेपी आलाकमान दो नेताओं को विशेष तौर पर लखनऊ भेज रही है, इसलिए तरह तरह की शंकाएं व्यक्त की जा रही हैं। जानकारों का कहना है कि यदि सिर्फ मंत्रिमंडल के विस्तार का मामला होता तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नए मंत्रियों की सूची लेकर दिल्ली जाते और मंत्रिमंडल विस्तार पर बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा और पीएम मोदी से चर्चा करके नए मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल कर लेते और अब तक यही परंपरा रही है।

सूत्रों ने कहा कि यदि पार्टी हाईकमान दो नेताओं को दिल्ली से लखनऊ भेज रहा है तो संभव है कि प्रदेश में पार्टी और सरकार से जुड़ा कोई बड़ा फैसला लिया जाना है।

सूत्रों के मुताबिक, सोमवार दोपहर को राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष, यूपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह, सह प्रभारी संजीव चौरसिया, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल के साथ संगठन की एक बड़ी बैठक होगी। सूत्रों ने कहा कि अधिक संभावना इस बात की है कि पार्टी हाईकमान के निर्देश पर नेताओं को बीजेपी विधायकों से फीडबैक लेने भेजा गया हो और इस फीडबैक के आधार पर प्रदेश नेतृत्व में कोई बड़ा बदलाव हो।

इससे पहले अभी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के नेताओं के बीच उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई थी। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी बैठक में तय हो गया था कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले नेतृत्व में बदलाव आवश्यक है।

फिलहाल देखना है कि कल लखनऊ पहुंच रहे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष और उत्तर प्रदेश के भाजपा प्रभारी राधामोहन सिंह की दिनचर्या क्या रहती है। वे अपने लखनऊ प्रवास के दौरान किन किन लोगों से मुलाकात करते हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital