कांग्रेस से सपा में और अब बसपा में शामिल हुए पूर्व विधायक इमरान मसूद

कांग्रेस से सपा में और अब बसपा में शामिल हुए पूर्व विधायक इमरान मसूद

सहरानपुर। पूर्व विधायक इमरान मसूद का अब नया ठिकाना बहुजन समाज पार्टी हो गई है। मंगलवार को इमरान मसूद ने समाजवादी पार्टी को अलविदा कहते हुए बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने का एलान किया। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले जनवरी में ही इमरान मसूद कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे।

बहुजन समाज पार्टी में शामिल होते ही इमरान मसूद को पार्टी ने बड़ी ज़िम्मेदारी दी है। उन्हें पश्चिमी उत्तर प्रदेश का संयोजक नियुक्त किया गया है। बसपा की सदस्यता लेने के बाद इमरान मसूद ने कहा कि हमें मायावती पर पूरा भरोसा है। उन्होंने बसपा की सरकार यह साबित भी किया है।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने इमरान मसूद के बसपा में शामिल होने पर स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश व ख़ासकर पश्चिमी यूपी की राजनीति में श्री इमरान मसूद एक जाना-पहचाना नाम है, जिन्होंने आज अपने करीबी सहयोगियों के साथ मुझसे मुलाकात की और वे समाजवादी पार्टी छोड़कर, अच्छी नीयत व पूरी दमदारी से काम करने के वादे के साथ, बीएसपी में शामिल हो गए, जिसका तहेदिल से स्वागत।”

अपने अगले ट्वीट में मायावती ने कहा कि “साथ ही, पार्टी में काम करने के इनके जबर्दस्त जोश व उत्साह को देखकर आज ही उन्हें पश्चिमी यूपी बीएसपी का संयोजक बनाकर वहाँ पार्टी को हर स्तर पर मज़बूत बनाने व ख़ासकर अक़लीयत समाज को पार्टी से जोड़ने की भी विशेष ज़ि़म्मेदारी सौंपी गई।”

बसपा सुप्रीमो ने कहा, “आजमगढ़़ लोकसभा उपचुनाव के बाद व अब स्थानीय निकाय चुनाव से पहले श्री मसूद व अन्य लोगों का बीएसपी में शामिल होना यूपी की राजनीति के लिए इस मायने में शुभ संकेत है कि मुस्लिम समाज को भी यकीन है कि भाजपा की द्वेषपूर्ण व क्रूर राजनीति से मुक्ति के लिए सपा नहीं बल्कि बीएसपी ही जरूरी।”

उन्होंने कहा, “बीएसपी ने पार्टी संगठन तथा अपनी सभी सरकारों में भी गरीबों, महिलाओं व अन्य उपेक्षितों आदि के हित एवं कल्याण को सर्वोपरि रखते हुए अपने कार्यों से यह साबित किया है कि सर्वसमाज का हित, रोजी-रोजगार, सुरक्षा व धार्मिक स्वतंत्रता आदि बीएसपी में ही संभव, जिसपर विश्वास समय की माँग।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital