बड़ी खबर: लालू यादव को मिली ज़मानत, बाहर आने का रास्ता साफ़

बड़ी खबर: लालू यादव को मिली ज़मानत, बाहर आने का रास्ता साफ़

रांची। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को आज चारा घोटाले से जुड़े एक और मामले में ज़मानत मिलने के बाद अब उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ़ हो गया है। इससे पहले कल लालू यादव की ज़मानत याचिका पर सुनवाई टल गई थी।

इस मामले में आज हुई सुनवाई पर झारखंड हाईकोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को ज़मानत देने का फैसला सुनाया। अदालत ने लालू यादव को एक लाख का मुचलका और दस लाख रुपये का जुर्माना अदा कराने को कहा है। अदालत ने जमानत के दौरान देश के बाहर नहीं जाने, घर का पता और मोबाइल नंबर नहीं बदलने की हिदायत दी है। देश से बाहर जायेंगे तो उसके पहले अदालत की अनुमति लेनी होगी।

इसके पहले लालू प्रसाद की ओर से वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता कपिल सिब्‍बल ने दलील पेश की कि लालू प्रसाद ने इस मामले में आधी सजा पूरी कर ली है, उन्‍हें जमानत मिलनी चाहिए।

इस समय लालू यादव दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। लालू यादव को ज़मानत मिलने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी ने सजा की आधी अवधि पूरी की है। न्यायालय ने उन्हें बेल दी है। वे अभी एम्स में भर्ती हैं। इलाज चल रहा है। हम लोगों की चिंता उनके स्वास्थ्य को लेकर भी है। उनकी किडनी में संक्रमण काफी ज्यादा है और सांस लेने में तकलीफ है। उनका इलाज अभी एम्स में ही चलेगा।

बेल बांड भरने के बाद सोमवार के बाद लालू यादव को जेल से बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू होगी। रिहाई के लिए बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के अधीक्षक उन्‍हें यहां बुलाते हैं या दिल्‍ली से ही रिहाई होती है यह जेल अधीक्षक तय करेंगे।

गौरतलब है कि चारा घोटाले से जुड़े अन्य मामलो में लालू यादव को पहले ही ज़मानत मिल चुकी है। दुमका कोषागार मामले में आज मिली ज़मानत के बाद अब लालू यादव के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ़ हो गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital