केंद्र पर फिर बरसे फारूक अब्दुल्ला, ‘जम्मू कश्मीर की जनता को चाहिए अपनी चुनी हुई सरकार ‘

केंद्र पर फिर बरसे फारूक अब्दुल्ला, ‘जम्मू कश्मीर की जनता को चाहिए अपनी चुनी हुई सरकार ‘

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग तानाशाही से तंग आ चुके हैं उन्हें लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार की सख्त जरूरत है।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि यहां के लोग बहुत भुगत चुके हैं। बहुत तानाशाही हो गई है, बहुत अफसरशाही हो गई है, बहुत उपराज्यपाल की हुकूमत हो गई है। अब लोगों की हुकूमत आनी चाहिए। लोगों की ही हुकूमत से लोगों के मसले हल हो सकते हैं, इस तानाशाही से नहीं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमसे वादा किया गया था कि डिलिमिटेशन हो जाएगा उसके बाद चुनाव होगा। 6 मार्च तक का समय दिया गया था और कहा गया था कि यह तारीख आगे नहीं बढ़ेगी। आज तारीख को बढ़ा दिया गया है। ये कहते एक बात है और करते दूसरी बात है।

नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद परिसीमन की प्रक्रिया का हिस्सा हैं, लेकिन अब तक बैठक के लिए हमें आमंत्रित नहीं किया गया है और ना ही कोई रिपोर्ट ही पेश की गयी है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग अपनी सरकार चाहते हैं, जिसे वे लोकतांत्रिक तरीके से चुन सकें।

श्रीनगर से सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की स्थिति खराब है, आतंकवादी सिर उठा रहे हैं, आम लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन भाजपा की सरकार कहती है कि जम्मू-कश्मीर में शांति है।

उन्होंने कहा कि भाजपा जम्मू-कश्मीर के बारे में झूठी बातें फैला रही है, यहां के बहुत दुखी और परेशान हैं। जम्मू-कश्मीर के लोग तभी सुखी हो सकते हैं जबकि जम्मू-कश्मीर का संवैधानिक दर्जा फिर से बहाल हो जाये और आर्टिकल 370 को फिर से बहाल किया जाये।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital