कांग्रेस अध्यक्ष खड़के से मिले फारूक अब्दुल्ला
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने आज दिल्ली में कांग्रेस के नव निर्वाचित अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात की। जम्मू कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव होने की संभावनाओं के बीच इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है।
गौरतलब है कि अभी हाल ही में हुई गुपकार एलाइंस की बैठक में गुपकार नेताओं ने जम्मू कश्मीर में मतदाता सूचियों में संशोधन के नाम पर व्यापक स्तर पर हेरफेर का आरोप लगाया था।
उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी चेतावनी:
जम्मू कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव होने की संभावनाओं के बीच उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है। सिन्हा ने जम्मू में कहा, “कुछ लोग हैं जो सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे तत्वों पर हमें पैनी नजर रखकर और उनसे सख्ती से निपटने की जरूरत है। कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए निर्दोष नागरिकों की हत्या को सही ठहरा रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि अगर कोई अपनी बयानबाजी से या कृत्यों से देश की अखंडता के साथ खिलवाड़ करेगा तो देश के कानून के तहत उन पर भी आने वाले दिनों में कार्रवाई की जाएगी।
इस खबर पर अपडेट थोड़ी देर में पढ़ें