किसान आंदोलन थमेगा या चलेगा, संयुक्त किसान मोर्चा आज लेगा फैसला

किसान आंदोलन थमेगा या चलेगा, संयुक्त किसान मोर्चा आज लेगा फैसला

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की तरफ से किसानो को पांच प्रस्ताव भेजे जाने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि किसान आंदोलन अब कभी भी समाप्त हो सकता है। हालांकि किसान आंदोलन समाप्त कर दिया जाए या जारी रखा जाए, इस मुद्दे पर संयुक्त किसान मोर्चे में शामिल सभी किसान संगठन एक राय नहीं है।

संयुक्त किसान मोर्चे ने गुरुवार को भी बैठक बुलाई है। संयुक्त किसान मोर्चा ने बुधवार को कहा कि उनकी लंबित मांगों पर केन्द्र के प्रस्ताव के ताजा मसौदे पर आम सहमति बन गई है और आंदोलन के लिए भविष्य की रणनीति तय करने को लेकर बृहस्पतिवार को बैठक में फैसला होगा।

संयुक्त किसान मोर्चे के नेता गुरुनाम सिंह चढूनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लंबित मांगों के संबंध में केन्द्र सरकार की ओर से पहले प्राप्त हुआ प्रस्ताव का मसौदा स्वीकार करने योग्य नहीं था, जिसके बाद केन्द्र ने बुधवार को नये सिरे से प्रस्ताव का मसौदा भेजा है।

उन्होंने कहा कि आज सरकार की तरफ से जो ड्राफ्ट आया है, उसपर हमारी सहमति बनी है। सरकार के इस ड्राफ्ट का अधिकृत चिट्ठी में बदलना अभी बाकी है। अधिकृत चिट्ठी/ ड्राफ्ट आने के बाद कल बैठक होगी, इस बैठक में आंदोलन को स्थगित करने को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा।

किसान आंदोलन स्थगित किये जाने के सवाल पर किसान नेता गुरुनाम सिंह चढूनी ने कहा कि कल फिर बैठक रखी गई है, अभी आंदोलन को स्थगित करने का कोई फैसला नहीं किया गया है।

वहीँ संयुक्त किसान मोर्चे की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि ‘‘सरकार के ताजा प्रस्ताव पर आम सहमति बन गई है। अब सरकार के लेटरहेड पर औपचारिक संवाद का इंतजार है। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की आज दोपहर 12 बजे फिर से सिंघू बॉर्डर पर बैठक होगी, उसके बाद मोर्चा उठाने के संबंध में औपचारिक फैसला लिया जाएगा।’’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital