झारखंड के सीएम सोरेन से ईडी की 9 घंटे लंबी पूछताछ, सोरेन का दावा, ‘ईडी के सभी आरोप निराधार’

झारखंड के सीएम सोरेन से ईडी की 9 घंटे लंबी पूछताछ, सोरेन का दावा, ‘ईडी के सभी आरोप निराधार’

रांची। खनन पट्टा मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। ईडी ने आज मुख्यमंत्री सोरेन से करीब 9 घंटे लंबी पूछताछ की है।

ईडी कार्यालय जाने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में किसी भी तरह की पूछताछ के लिए तैयार हैं।

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि वह विपक्ष की साजिश का शिकार हुए हैं। मामले की विस्तृत जांच के बाद ही किसी पर आरोप लगाए जाने चाहिए।

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दावा है कि उसने राज्य में अब तक 1,000 करोड़ रुपये के अवैध खनन से संबंधित अपराध की “पहचान” की है। वहीँ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के दावे को नकारते हुए कहा कि “अगर हम खदानों और खनिजों से सालाना राजस्व की गणना करें, तो यह 1000 करोड़ रुपये को नहीं छूएगा। मैं ईडी कार्यालय जा रहा हूं और देखना चाहता हूं कि वे इस आंकड़े पर कैसे पहुंचे।”

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाये जाने पर झारखंड सरकार में मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि जिसका अंदेशा था वही हो रहा है, केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की छवि ख़राब करने के लिए ये तमाम कोशिशे की जा रही है।

बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को दोपहर 12 बजकर 05 मिनट पर ईडी ऑफिस पहुंचे थे। सीएम हेमंत सोरेन रात करीब 09:45 बजे तक ईडी कार्यालय में रहे। इस बीच देर रात उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी ईडी कार्यालय पहुंची थीं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital