शादीघर में घुसकर बदसलूकी करने वाला जिलाधिकारी सस्पेंड
नई दिल्ली। कोरोना नियमो और नाइट कर्फ्यू का हवाला देते हुए शादीघर में घुसकर लोगों से बदसलूकी करने वाले जिलाधिकारी शैलेश यादव को निलंबित कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में साफ़ तौर पर दिख रहा है कि कुछ पुलिस कर्मियों के साथ जिलाधिकारी शादीघर में पहुंचकर वहां मौजूद लोगों से बदसलूकी करते हैं। इतना ही नहीं जिलाधिकारी के साथ आये पुलिसकर्मी शादीघर में मौजूद मेहमानो यहां तक कि दूल्हे और विवाह की रस्म कराने आये पंडित को भी नहीं बक्शते।
यह वीडियो पश्चिम त्रिपुरा का है। जिलाधिकारी शैलेश यादव की हरकतों का यह वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद लोगों ने जिलाधिकारी के आचरण पर सवाल उठाये तो यह मामला सरकार तक पहुंच गया।
हालांकि जिलाधिकारी शैलेश यादव ने अपनी हरकतों पर पछतावा जताते हुए क्षमा भी मांगी और कहा कि कहा कि उनका उद्देश्य किसी की भावना को आहत करना नहीं था लेकिन तब तक सरकार का एक्शन हो चुका था और जिलधिकारी शैलेश यादव को सस्पेंड कर दिया गया।
वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी शैलेश यादव की चौतरफा निंदा होने के बाद मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव ने मुख्य सचिव मनोज कुमार से घटना को लेकर रिपोर्ट तलब करने को कहा है।