सुप्रीमकोर्ट ने यूपी सरकार को जारी किये आदेश, जेल में बंद पत्रकार को इलाज के लिए दिल्ली भेजें

सुप्रीमकोर्ट ने यूपी सरकार को जारी किये आदेश, जेल में बंद पत्रकार को इलाज के लिए दिल्ली भेजें

नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने आज उत्तर प्रदेश सरकार को आदेश जारी किया है कि वह केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को इलाज के लिए दिल्ली भेजे और उन्हें एम्स या दिल्ली के अन्य किसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराएं।

केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन इस समय मथुरा जेल में बंद हैं। उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया है। सिद्दीक कप्पन को यूपी में तब गिरफ्तार किया गया था, जब वह कथित सामूहिक बलात्कार और अनुसूचित जाति की 20 वर्षीय युवती की मौत के बाद हाथरस जा रहे थे।

सिद्दीकी कप्पन के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (KUWJ) ने आरोप लगाया था कि कप्पन को अस्पताल में एक जंजीर से बांध दिया गया है, जहां बाथरूम में गिरने और बाद में COVID-19 के लिए पॉजिटिव परीक्षण के बाद भर्ती कराया गया था।

आज सुप्रीमकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को यूपी सरकार से राज्य के बाहर कप्पन के इलाज के निर्देश दिए। देश की सर्वोच्च अदालत ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा कि वह पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को इलाज के लिए दिल्ली लाये और उनका इलाज दिल्ली में कराये। अदालत ने यह भी कहा कि सिद्दीकी कप्पन के स्वास्थ्य होने बाद उन्हें पुनः मथुरा जेल में शिफ्ट किया जा सकता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital