नए साल के जश्न की जगह उपवास करेगी कांग्रेस, मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों को करेगी उजागर

नए साल के जश्न की जगह उपवास करेगी कांग्रेस, मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों को करेगी उजागर

नई दिल्ली। नए साल की पूर्व संध्या पर जहाँ दुनियाभर में लोग नए साल का जश्न मनाएंगे वहीँ कांग्रेस ने एलान किया है कि पार्टी देश मौजूदा हालातो को देखते हुए नए साल का जश्न मनाने की जगह 31 दिसंबर की शाम से 01 जनवरी की सुबह तक उपवास कार्यक्रम का आयोजन करेगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की कैंपेन कमेटी के चेयरमैन कीर्ति आजाद ने बताया कि इस उपवास के जरिए पार्टी केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करेगी।

पार्टी का कहना है कि देश में जर्जर अर्थव्यवस्था,बेरोज़गारी और किसानो की दुर्दशा को देखते हुए वह नए साल का जश्न नहीं मनाएगी। पार्टी द्वारा आयोजित उपवास में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

पार्टी ने कहा कि आज देश जिस दौर से गुजर रहा है, उसमे नए साल का जश्न मनाने का मतलब दुखी, परेशान और पीड़ित लोगों के ज़ख्मो पर नमक छिड़कने जैसा होगा। इसलिए पार्टी इस बार नए साल का जश्न मनाने से परहेज करेगी।

कीर्ति आजाद ने कहा कि दिल्ली में नोटबंदी, सीलिंग और जीएसटी जैसे केंद्र सरकार के उठाए गए कदमों के कारण लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावो की तैयारी के मद्देनज़र पार्टी दो जनवरी से छह जनवरी के बीच घर-घर तक पदयात्राओं के जरिए लोगों से संपर्क करेगी।

इतना ही नहीं हर विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र में विशेष चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। आने वाले दिनों में हर लोकसभा क्षेत्र में बड़ी रैलियों का आयोजन किया जाएगा। कीर्ति आज़ाद के मुताबिक कांग्रेस के चुनावी वादों को जनता तक पहुंचाने के लिए पार्टी ख़ास रणनीति से काम करेगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital