संघ प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ कांग्रेस नेता ने दर्ज कराई पुलिस में शिकायत
हैदराबाद। संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा देश के सभी 130 करोड़ भारतीयों को हिन्दू बताये जाने वाले बयान के खिलाफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी हनुमंतराव ने हैदराबाद के एलबी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस को दी गयी अपनी शिकायत में कांग्रेस नेता हनुमंत राव ने कहा है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने यह कहकर कि सभी 130 करोड़ भारतीय ‘हिंदू’ हैं, लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
शिकायत में कहा गया है कि भागवत ने 25 दिसंबर को यहां एक जनसभा में कहा था कि ‘धर्म और संस्कृति पर ध्यान दिये बिना, जो लोग राष्ट्रवादी भावना रखते हैं और भारत की संस्कृति तथा उसकी विरासत का सम्मान करते हैं, वे हिंदू हैं और आरएसएस देश के 130 करोड़ लोगों को हिंदू मानता है। इससे देश के न सिर्फ अन्य धर्मो के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है बल्कि यह भारतीय संविधान की मूल भावना के खिलाफ भी है।’
शिकायत में कहा गया है कि ‘भागवत के इस तरह के बयान से जनता के बीच सांप्रदायिक तनाव बढ़ेगा और इससे हैदराबाद में कानून एवं व्यवस्था की समस्या भी पैदा हो सकती है।’
पुलिस के मुताबिक पूर्व राज्यसभा सांसद वी हनुमंतराव की तरफ से शिकायत मिली है और पुलिस इस पर कानूनी पहलुओं की जानकारी ले रही है। कानूनी पहलुओं के अध्यन के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाही तय की जायेगी।
क्या कहा था मोहन भागवत ने:
गौरतलब है कि हैदराबाद में संघ के एक कार्यक्रम को अपने सम्बोधन में आरएसएस प्रमुख ने कहा कि “भारत माता का सपूत, चाहे वह कोई भी भाषा बोले, चाहे वह किसी भी क्षेत्र का हो, किसी स्वरूप में पूजा करता हो या किसी भी तरह की पूजा में विश्वास नहीं करता हो, एक हिंदू है…इस संबंध में, संघ के लिए भारत के सभी 130 करोड़ लोग हिंदू समाज है।”
भागवत ने कहा कि आरएसएस सभी को स्वीकार करता है, उनके बारे में अच्छा सोचता है और उन्हें बेहतरी के उच्च स्तर पर ले जाना चाहता है। उन्होंने कहा कि धर्म और संस्कृति से परे देखते हुए, जो लोग राष्ट्रवादी भावना रखते हैं और भारत की संस्कृति तथा उसकी विरासत का सम्मान करते हैं, वे हिंदू हैं और आरएसएस देश के 130 करोड़ लोगों को हिंदू मानता है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाज हमारा है और संघ का उद्देश्य संगठित समाज का निर्माण करना है।