कांग्रेस ने संसद कर्मचारियों की नई वर्दी पर ‘कमल’ छपे होने की खबरों पर बीजेपी को घेरा

कांग्रेस ने संसद कर्मचारियों की नई वर्दी पर ‘कमल’ छपे होने की खबरों पर बीजेपी को घेरा

नई दिल्ली। संसद कर्मचारियों की नई वर्दी पर सत्तारूढ़ पार्टी का चुनाव चिन्ह ‘कमल’ छपने की खबरों के बीच कांग्रेस ने मंगलवार को भाजपा पर ‘संसद को एकतरफा पक्षपातपूर्ण चीज’ बनाने का आरोप लगाया।

लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक मनिकम टैगोर ने सवाल उठाया कि राष्ट्रीय पशु और राष्ट्रीय पक्षी क्रमश: बाघ या मोर के बजाय ‘कमल’ क्यों जोड़ा जा रहा है। टैगोर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर हैशटैग “#न्यूड्रेसफॉरपार्लियामेंटस्टाफ” का उपयोग करते हुए कहा, “केवल कमल ही क्यों? मोर क्यों नहीं या बाघ क्यों नहीं? ओह, वे भाजपा पार्टी का चुनाव चिह्न नहीं हैं। यह क्यों गिर गया सर ओम बिड़ला।” .

गौरतलब है कि एक मीडिया खबर में कहा गया कि संसद के कर्मचारियों के लिए एक नया ड्रेस कोड होगा, जिस पर कमल का फूल छपा होगा।

टैगोर ने एक बयान में कहा,”सरकार संसद कर्मचारियों की पोशाक में बाघ को रखने के लिए तैयार क्यों नहीं है, क्योंकि बाघ राष्ट्रीय पशु है। वे मोर, जो कि राष्ट्रीय पक्षी है, को पोशाक में रखने के लिए तैयार क्यों नहीं हैं? लेकिन संसदीय कर्मचारियों के ड्रेस कोड में उन्होंने कमल को पहनना चुना, क्योंकि भाजपा का प्रतीक कमल है।

टैगोर ने कहा कि उनकी सोच कितनी घटिया है कि उन्होंने जी20 के लोगो में भी ऐसा किया था। अब भी वे ऐसा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि “यह राष्ट्रीय फूल है।” उन्होंने आरोप लगाया, ”इस तरह की क्षुद्रता ठीक नहीं है। आशा है कि भाजपा बड़ी होगी और संसद को एकतरफा पक्षपातपूर्ण चीज नहीं बनाएगी।”

टैगोर ने कहा कि “यह दुर्भाग्यपूर्ण है। संसद एक पार्टी के प्रतीक का हिस्सा बनती जा रही है.जबकि संसद सभी पार्टियों से ऊपर है। इससे पता चलता है कि भाजपा हर दूसरी संस्था में हस्तक्षेप कर रही है।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital