इलेक्टॉरेल बांड पर संसद में कांग्रेस ने सरकार को घेरा, सिब्बल ने पूछा “बड़ा सवाल”
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन कांग्रेस ने चुनावी चंदे वाले इलेक्टॉरेल बांड पर सरकार को घेरा। कांग्रेस का आरोप है कि इलेक्टॉरेल बांड की आड़ में बीजेपी ने बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है जिसका फायदा बीजेपी ने उठाया है।
इलेक्टॉरेल बांड के मुद्दे पर गुरूवार को लोकसभा और राज्य सभा में कांग्रेस के सदस्यों ने हंगामा किया। लोकसभा में कांग्रेस के सदस्यों ने वाकआउट किया। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी सदन में कहा, ‘सरकार ने जो इलेक्टोरल बॉन्ड जारी किए हैं, उससे सरकारी भ्रष्टाचार को अमीलजामा पहना दिया गया है। उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड के ना डोनर का पता है, ना कितने पैसे दिए गए यह पता है, जिसको दिया गया है उसकी भी कोई जानकारी नहीं है।’
वहीँ लोकसभा में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर सरकार की घेराबंदी करते हुए कहा, ‘जब इलेक्टोरल बॉन्ड पेश किए गए थे, तो हममें से कई लोगों ने इसपर गंभीर आपत्ति जताई थी कि कैसे यह आसानी से अमीर निगमों और व्यक्तियों के लिए अनुचित राजनीतिक दलों, विशेष रूप से सत्तारूढ़ पार्टी को प्रभावित करने का एक तरीका बन सकता है।’
वहीँ दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भी इलेक्टॉरेल बांड को लेकर सरकार पर सवाल दागा है। कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी के कार्यक्रमों पर खर्च हो रहे पैसे को लेकर सवाल उठाया है।
सिब्बल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसी भी मुद्दे पर जवाब नहीं देते। हाउडी मोदी और दूसरे कार्यक्रम का पैसा कहां से आया। पीएम मोदी विदेशों में जाकर जो कार्यक्रम करते हैं उन सबके पीछे यही पैसा है। उन्होंने कहा कि हम उन पर आरोप नहीं लगा रहे हैं, ये तथ्य हैं और अब वे जनता के सामने हैं।
क्या है इलेक्टोरल बांड :
चुनावों में राजनीतिक दलों के चंदा जुटाने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की बात कहते हुए सरकार ने चुनावी बॉन्ड घोषणा की थी। चुनावी बॉन्ड एक ऐसा बॉन्ड है जिसमें एक करेंसी नोट लिखा रहता है, जिसमें उसकी वैल्यू होती है। ये बॉन्ड पैसा दान करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
इस बॉन्ड के जरिए आम आदमी राजनीतिक पार्टी, व्यक्ति या किसी संस्था को पैसे दान कर सकता है। इसकी न्यूनतम कीमत एक हजार रुपए जबकि अधिकतम एक करोड़ रुपए होती है। चुनावी बॉन्ड 1 हजार, 10 हजार, 1 लाख, 10 लाख और 1 करोड़ रुपये के मूल्य में उपलब्ध हैं।