कांग्रेस ने देश को सुरक्षित रखा है, बीजेपी कई पाकिस्तान बनाना चाहती है: महबूबा मुफ़्ती
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने बड़ा बयान दिया है। कश्मीर फाइल्स फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया के बहाने महबूबा मुफ़्ती ने बीजेपी पर भी सीधा हमला बोला।
महबूबा मुफ़्ती ने इशारो इशारो में बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग चाहते हैं कि पाकिस्तान के साथ हमारा झगड़ा रहे। जिससे ये हिंदू मुस्लिम और जिन्ना करते रहें।, अब ये लोग बाबर और औरंगजेब तक को याद करते हैं।
उन्होंने कहा कि ये लोग धर्म के आधार पर लोगों को बांटना चाहते हैं। ये लोग देश में लोगों को धर्म के नाम पर भड़काकर कई पाकिस्तान बनाना चाहते हैं। महबूबा ने कहा, ‘हमने बहुत बुरे वक़्त देखे हैं लेकिन, हम चाहते हैं कि यह खून-खराबा अब हमेशा के लिए बंद हो। मगर ये नहीं चाहते। महबूबा ने कहा कि कांग्रेस ने देश को सुरक्षित रखा है, बीजेपी कई पाकिस्तान बनाना चाहती है।
कश्मीर फाइल्स पर महबूबा ने कहा, ये सब हमने देखा है। मेरे पिताजी के मामाजी को मार दिया गया। मेरे पिताजी के चचेरे भाई को मारा गया। धारा 370 के हटने के बाद जम्मू के लोगों ने बहुत बुरा वक़्त देखा है।
कश्मीर फाइल्स में नहीं दिखाया गया पूरा सच: आज़ाद
वहीँ कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलामनबी आज़ाद ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि इस फिल्म में पूरा सच नहीं दिखाया गया। एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए आज़ाद ने कहा कि फिल्म में सिर्फ कश्मीरी पंडितो की बात की गई है जबकि आतंकवाद का सबसे बड़ा शिकार मुसलमान हुए हैं।
उन्होंने कहा कि फिल्म में यह भी दिखाया जाना चाहिए थे कि कश्मीरी पंडितो के पलायन के समय केंद्र में किसकी सरकार थी। उन्होंने कहा कि उस समय न तो केंद्र में और न ही राज्य में कांग्रेस की सरकार थी। जम्मू कश्मीर में बीजेपी के गवर्नर थे, केंद्र में वीपी सिंह की सरकार थी और उसको बीजेपी का समर्थन था।