अखिलेश और आज़म खान का लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा

अखिलेश और आज़म खान का लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और वरिष्ठ सपा नेता आज़म खान ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव आजमगढ़ से और आज़म खान रामपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे।

वहीँ उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव करहल विधानसभा सीट और आज़म खान रामपुर सीट से निर्वाचित हुए हैं। दोनों ही नेताओं ने लोकसभा से इस्तीफा देकर विधानसभा की सदस्य्ता को जारी रखने का फैसला किया है।

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भले ही सपा ने पिछले चुनाव से बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन वह सत्ता हासिल नहीं कर सकी। इसलिए कयास लगाए जा रहे थे कि अखिलेश यादव और आज़म खान लोकसभा की सदस्यता को बरकरार रखेंगे और विधानसभा से इस्तीफा दे देंगे। लेकिन अखिलेश यादव के निर्णय ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया है।

अखिलेश यादव के राजनीतिक जीवन में ये पहला मौक़ा है, जब उन्होंने लोकसभा से इस्तीफ़ा देकर विधानसभा की राह पकड़ी है, वो भी उस समय जब वो विपक्ष में हैं। इससे पहले वर्ष 2012 में उन्होंने कन्नौज लोकसभा सीट से इसलिए इस्तीफ़ा दिया था, क्योंकि उन्हें एमएलसी बनकर मुख्यमंत्री की शपथ लेनी थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital