ED की कार्रवाही पर NCP-शिवसेना का केंद्र पर निशाना, पवार बोले “केंद्रीय एजेंसियों का हो रहा दुरूपयोग”

ED की कार्रवाही पर NCP-शिवसेना का केंद्र पर निशाना, पवार बोले “केंद्रीय एजेंसियों का हो रहा दुरूपयोग”

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साले से जुड़े कारोबार पुष्पक ग्रुप पर मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में ईडी की कार्रवाई पर शिवसेना और एनसीपी ने केंद्र पर सीधा हमला बोला है। शिवसेना नेता संजय राउत ने ईडी की कार्रवाही को सत्ता का दुरुपयोग बताया वहीँ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने भी राजनीति से प्रेरित बताया है।

शरद पवार ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ”राजनीतिक हितों के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। कुछ साल पहले तक ज्यादातर लोग ईडी के बारे में नहीं जानते थे, लेकिन आज इसका इतना दुरुपयोग हो रहा है कि गांवों के लोग भी इसके बारे में जानते हैं।”

संजय राउत ने कहा, ”श्रीधर माधव पाटनकर हमारे परिवार के सदस्य हैं, उनका रिश्ता महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे तक सीमित नहीं है। ईडी उन राज्यों में जबरदस्त कार्रवाई कर रहा है जहां बीजेपी सत्ता में नहीं है।” उन्होंने कहा, ”लगता है ईडी ने गुजरात जैसे दूसरे बड़े राज्यों में अपना दफ्तर बंद कर दिया है। महाराष्ट्र में सब कुछ हो रहा है। ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को भी परेशान किया जा रहा है लेकिन न बंगाल झुकेगा, न महाराष्ट्र टूटेगा’।’

शिवसेना नेता राउत ने कहा, ”ठाकरे परिवार के बारे में महाराष्ट्र की जनता अच्छी तरह जानती है। यह तानाशाही की खतरनाक शुरुआत है। 4 राज्यों में जीतना आपको देश का शासक नहीं बना देता। हम जेल जाने के लिए तैयार हैं लेकिन हम इस देश के लोकतंत्र के लिए आजादी के लिए लड़ने के लिए भी तैयार हैं।”

उन्होंने कहा, ‘‘ईडी ने कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के शासन के दौरान 23 छापे मारे थे, लेकिन मोदी सरकार के पिछले सात वर्षों में 23,000 छापे मारे गए। केंद्रीय एजेंसियों द्वारा सबसे ज्यादा छापेमारी महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में की गई। भाजपा शासित राज्य इन एजेंसियों की जांच के दायरे में क्यों नहीं हैं?’’ बता दें कि ईडी के अनुसार ठाकरे के साले श्रीधर माधव पाटनकर के मालिकाना हक वाली एक कंपनी की 6.45 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की गई हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital