निमोनिया के शिकार हुए नसीरुद्दीन शाह, अस्पताल में भर्ती

निमोनिया के शिकार हुए नसीरुद्दीन शाह, अस्पताल में भर्ती

मुंबई। जाने माने फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को निमोनिया ग्रस्त पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शाह के मैनेजर के मुताबिक उनके फेफड़ों में पैच मिलने की वजह से डॉक्टर ने उन्हें भर्ती कराने के लिए कहा था। जिसके बाद नसीरुद्दीन शाह को इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

वहीँ जानकारी के मुताबिक नसीरुद्दीन शाह को दो दिन पहले चैकअप के लिए अस्पताल लाया गया था उसके बाद उन्हें एडमिट कर लिया गया और अब उनकी हालत में सुधार दर्ज किया गया है।

शाह की पत्नी एवं अदाकारा रत्ना पाठक शाह ने बुधवार को बताया कि अभिनेता (70) को मंगलवार को उपनगर खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें निमोनिया हुआ है और अभी उनका इलाज चल रहा है।

रत्ना पाठक शाह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शाह को हल्का निमोनिया हुआ है और अब उनका स्वास्थ्य स्थिर है। उन पर इलाज का असर दिख रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital