कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पास, कमलनाथ के डर से विधायकों को बाहर भेज रही BJP

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पास, कमलनाथ के डर से विधायकों को बाहर भेज रही BJP

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच चल रही रस्साकशी से अलग आज भोपाल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ निंदा प्रस्ताव रखा गया।

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पारित किये गए प्रस्ताव में कहा गया है कि ‘हम ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हैं।’

प्रस्ताव में कहा गया है कि ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया की व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए लोगों के जनादेश का अपमान करने का जो प्रयास किया गया है कांग्रेस विधायक दल उसकी निंदा करता है।’

इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बहुमत का दावा किया है। सीएम कमलनाथ ने कहा कि चिंता की बात नहीं है, हमारे पास बहुमत है।

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस विधायक दल की बैठक में 88 विधायक मौजूद थे। करीब दो घंटे तक चली कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने कहा कि ‘ पूरे 94 विधायक हैं और 94 उन पर भारी पड़ेंगे देखना, आने वाला समय बताएगा। कांग्रेस पार्टी हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए सक्षम है और आप देखेंगे जनता भविष्य में कांग्रेस पर विश्वास व्यक्त करेगी। कांग्रेस लड़ने के लिए तैयार है।’

बीजेपी अपने विधायकों को मध्य प्रदेश से बाहर ले जाने की तैयारी में जुटी:

वहीँ दूसरी तरफ अपने विधायकों पर खतरे की आशंका को देखते हुए बीजेपी अपने विधायकों को मध्य प्रदेश से बाहर ले जाने की तैयारी में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सभी विधायकों को दिल्ली, गुजरात या हरियाणा शिफ्ट किया जाएगा।

विधायकों को मध्य प्रदेश से बाहर ले जाने के लिए भोपाल में बीजेपी मुख्यालय के बाहर पांच बसें तैयार खड़ी हैं और किसी भी समय विधायकों को राज्य से बाहर ले जाया जा सकता है।

जहाँ एक तरफ कमलनाथ सरकार पर अल्पमत का खतरा मंडरा रहा है वहीँ दूसरी तरफ कमलनाथ सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने अपने बयान से सस्पेंस और बढ़ा दिया है। पीसी शर्मा ने मंगलवार शाम को मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि ‘अभी आप लोगों ने सीएम कमलनाथ का मास्टरस्ट्रोक नहीं देखा है।’

पीसी शर्मा से जब मंगलवार को मीडियाकर्मियों ने विधानसभा में विधायकों के संख्याबल को लेकर सवाल किया, तो शर्मा ने कहा, ‘कुछ नया होने वाला है। आप लोगों को कमलनाथ का मास्टरस्ट्रोक देखने को मिलेगा।’ उन्होंने कहा कि ‘सीएम का यह मास्टरस्ट्रोक क्या है, इसके लिए हमें सोमवार की शाम भोपाल स्थित सीएम आवास में हुई बैठक पर गौर करना होगा।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital