कमलनाथ का बड़ा बयान: चिंता की कोई बात नहीं, हमारे पास बहुमत
भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में आज हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में जहाँ 88 विधायक मौजूद थे वहीँ इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बहुमत का दावा किया है।
सीएम कमलनाथ ने कहा कि चिंता की बात नहीं है, हमारे पास बहुमत है। उन्होंने कहा कि हम अपना बहुमत साबित करेंगे। हमारी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
मुख्यमंत्री कमलनाथ से पहले सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने भी इसी तरह का बयान देते हुए कहा था कि अभी आप लोगों ने सीएम कमलनाथ का मास्टरस्ट्रोक नहीं देखा है।’
पीसी शर्मा से जब मंगलवार को मीडियाकर्मियों ने विधानसभा में विधायकों के संख्याबल को लेकर सवाल किया, तो शर्मा ने कहा, ‘कुछ नया होने वाला है। आप लोगों को कमलनाथ का मास्टरस्ट्रोक देखने को मिलेगा।’ उन्होंने कहा कि ‘सीएम का यह मास्टरस्ट्रोक क्या है, इसके लिए हमें सोमवार की शाम भोपाल स्थित सीएम आवास में हुई बैठक पर गौर करना होगा।’
इससे पहले आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया। कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पारित किये गए प्रस्ताव में कहा गया है कि ‘हम ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हैं।’
प्रस्ताव में कहा गया है कि ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया की व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए लोगों के जनादेश का अपमान करने का जो प्रयास किया गया है कांग्रेस विधायक दल उसकी निंदा करता है।’
वहीँ दूसरी तरफ बीजेपी नेता कैलाश विजय वर्गीय ने कहा है कि ‘गलतफ़हमी में जी रहे हैं कांग्रेस के लोग। कांग्रेस में फूट के कारण प्रदेश की राजनीति में अस्थिरता आई है और विशेषकर अहंकार और भ्रष्टाचार इसका मूल कारण है।’
उन्होंने कहा कि ‘जिस अहंकारी तरीके से कमलनाथ जी मुख्यमंत्री के पद का संचालन कर रहे थे और जिस प्रकार का भ्रष्टाचार हो रहा था। उससे आम कार्यकर्ता और आम विधायक खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे थे। ये शुरूआत है सिंधिया जी की जो अन्य प्रदेशों में भी जाएगी।’
इस बीच बीजेपी अपने विधायकों को मध्य प्रदेश से बाहर शिफ्ट करने की तैयारियां कर रही हैं। भोपाल में बीजेपी मुख्यालय के पास पांच बसें खड़ी की गई हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस के सम्पर्क में आने से बचाने के लिए बीजेपी अपने विधायकों को दिल्ली, गुजरात या हरियाणा शिफ्ट करेगी।
बीजेपी विधायक विजय शाह ने कहा कि ‘हम सब होली और रंगपंचमी का त्योहार मनाने जा रहे हैं। कमलनाथ सरकार का पाप का घड़ा अब भर चुका है और 16 तारीख़ को जिस दिन फुटेगा उस दिन फिर मक्खन खाने आएंगे। यहां से बेंगलुरू या दिल्ली जाएंगे।’
वहीँ कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने कहा कि ‘पूरे 94वें विधायक हैं और 94वें उन पर भारी पड़ेंगे देखना, आने वाला समय बताएगा। कांग्रेस पार्टी हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए सक्षम है और आप देखेंगे जनता भविष्य में कांग्रेस पर विश्वास व्यक्त करेगी। कांग्रेस लड़ने के लिए तैयार है।’