कमलनाथ सरकार में मंत्री पीसी शर्मा बोले ‘अभी कमलनाथ के पास है मास्टर स्ट्रोक’

कमलनाथ सरकार में मंत्री पीसी शर्मा बोले ‘अभी कमलनाथ के पास है मास्टर स्ट्रोक’

भोपाल ब्यूरो। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस के 19 विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इन विधायकों ने ईमेल के ज़रिये अपने इस्तीफे भेजे थे लेकिन भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने विधायकों के इस्तीफे की मूल कॉपी विधानसभाध्यक्ष एन.पी. प्रजापति को सौंपी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह कांग्रेस के 19 विधायकों के इस्तीफों की मूल प्रतियां लेकर भोपाल पहुंचे थे। भूपेंद्र सिंह ने अन्य भाजपा नेताओं नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, बृजेंद्र सिंह के साथ विधानसभाध्यक्ष एन.पी. प्रजापति के आवास पर पहुंचकर विधायकों के इस्तीफे की मूल प्रति सौंपी।

विधानसभा अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति ने कहा कि इस्तीफा देने वाले 19 कांग्रेस विधायकों के खिलाफ नियामानुसार कार्रवाही। उन्होंने कहा कि जो नियम होगा उस हिसाब से इस मामले में आगे की कार्रवाही की जायेगी।

सिंधिया ने बढ़ाया सस्पेंस:

कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कहा जा रहा था कि वे आज बीजेपी ज्वाइन करेंगे लेकिन अब खबर आ रही है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं होंगे।

गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज सुबह गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं से मुलाकात के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्य्ता से इस्तीफा दे दिया था।

बीजेपी कर रही सरकार बनाने की तैयारी:

कांग्रेस के 19 विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य की कमलनाथ सरकार के अल्पमत में आने का खतरा पैदा हो गया है। वहीँ दूसरी तरफ बीजेपी ने मध्य प्रदेश में नई सरकार बनाने की पहल शुरू कर दी है।

सूत्रों की माने तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जल्द ही बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाएगा और बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल कमलनाथ सरकार के अल्पमत में आने और दोबारा विश्वास मत हासिल करने की मांग को लेकर राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाक़ात करेगा।

कमलनाथ के पास है मास्टर स्ट्रोक:

जहाँ एक तरफ कमलनाथ सरकार पर अल्पमत का खतरा मंडरा रहा है वहीँ दूसरी तरफ कमलनाथ सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने अपने बयान से सस्पेंस और बढ़ा दिया है। कपीसी शर्मा ने मंगलवार शाम को मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि ‘अभी आप लोगों ने सीएम कमलनाथ का मास्टरस्ट्रोक नहीं देखा है।’

पीसी शर्मा से जब मंगलवार को मीडियाकर्मियों ने विधानसभा में विधायकों के संख्याबल को लेकर सवाल किया, तो शर्मा ने कहा, ‘कुछ नया होने वाला है। आप लोगों को कमलनाथ का मास्टरस्ट्रोक देखने को मिलेगा।’ उन्होंने कहा कि ‘सीएम का यह मास्टरस्ट्रोक क्या है, इसके लिए हमें सोमवार की शाम भोपाल स्थित सीएम आवास में हुई बैठक पर गौर करना होगा।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital