गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 38 नए चेहरों को टिकट

गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 38 नए चेहरों को टिकट

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में 160 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है। इनमे 38 नए चेहरों को भी टिकट दिया गया है।

160 उम्मीदवारों वाली पहली लिस्ट में 14 महिला उम्मीदवारों के नाम भी शामिल है। अहम बात यह है कि पार्टी ने जामनगर उत्तर सीट से क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा, लिंबायत से संगीताबेंन पाटिल, वड़ोदरा शहर से मनीषाबेन राजीव भाई वकील को उम्मीदवार बनाया है।

यहां यह बताना भी ज़रूरी है कि भारतीय जनता पार्टी ने अहमदाबाद के सभी 11 मौजूदा विधायकों और राजकोट के सभी चार विधायकों का टिकट काट दिया है। इतना ही नहीं गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी, पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल, पूर्व वरिष्ठ मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा और प्रदीप सिंह जडेजा के साथ सौरभ पटेल और कौशिक पटेल ने यह कहते हुए मैदान से बाहर हो गए कि “दूसरों को मौका दिया जाना चाहिए”।

पार्टी ने इस साल भाजपा में शामिल हुए गुजरात कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल विरमगाम निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। हार्दिक पटेल के राजनीतिक सफर का यह पहला चुनाव है।

2017 के विधानसभा चुनावों में, बीजेपी ने 99 सीटें जीती थीं जो कि 2012 के चुनावों की तुलना में 16 सीटों कम थीं। इस बार विधानसभा चुनावो को लेकर कहा जा रहा है कि इस बार चुनावी परिदृश्य पूरी तरह से बदला हुआ है। इस बार तीसरे बड़े दल के रूप में आम आदमी पार्टी भी चुनाव लड़ रही है वहीँ बीजेपी ने जिन मौजूदा विधायकों के टिकट काटकर नए चेहरों को उम्मीदवार बनाया है उनसे भी पार्टी को भीतरघात के खतरे की पूरी गुंजाईश है।

 

BJP Candidate List

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital