फर्जी मार्कशीट मामले में सजा के बाद भाजपा विधायक की सदस्यता रद्द

फर्जी मार्कशीट मामले में सजा के बाद भाजपा विधायक की सदस्यता रद्द

अयोध्या(कमर अब्बास)। अयोध्या जनपद के गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी की विधानसभा से सदस्यता समाप्त कर दी गई है। फर्जी मार्कशीट मामले में अदालत की ओर से सुनाई गई पांच साल की सजा के बाद यह कार्रवाही की गई है।

गौरतलब है कि गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी पर बीए में फर्जी मार्कशीट लगाने का मामला अदालत में चल रहा था। इस मामले में एमपी एमएलए कोर्ट की ओर से यह सजा सुनाई गई थी। करीब 29 साल तक चले इस मामले में 18 अक्टूबर को सजा सुनाई गई थी।

आरोप है कि बीजेपी विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी ने 1992 में फेल होने के बाद गलत फर्जी मार्कशीट के आधार पर आगे की शिक्षा के लिए आवेदन किया था। जिसकी शिकायत पर तत्कालीन प्राचार्य यदुवंश राम त्रिपाठी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था।

विधानसभा नियमों के अनुसार दो साल से अधिक की सजा होने पर किसी भी सदस्य की विधानसभा से सदस्यता समाप्त करने का नियम है। फिलहाल भाजपा विधायक की सदस्यता समाप्त होने के बाद जहां समर्थकों में उबाल है वहीं एक लाबी इसे दूसरे ढंग से देख रही है। पूरे मामले को बाह्मण उत्पीड़न से जोड़ कर योगी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital