वामपंथी नेता येचुरी के बेटे के निधन पर बीजेपी नेता की शर्मनाक टिप्पणी, जनता ने लताड़ा

वामपंथी नेता येचुरी के बेटे के निधन पर बीजेपी नेता की शर्मनाक टिप्पणी, जनता ने लताड़ा

नई दिल्ली। कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी के बेटे आशीष येचुरी के कोरोना से आज निधन होने पर बिहार के एक बीजेपी नेता ने अमर्यादित और शर्मनाक टिप्पणी की है।

बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी ने आशीष येचुरी की मृत्यु की सूचना के बाद लिखा, “चीन का समर्थक सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी के बेटे आशीष येचुरी का चाइनीज कोरोना से निधन।”

बीजेपी नेता द्वारा की गई इस टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी जमकर क्लास ली और लताड़ भी लगाई। अपनी टिप्पणी के लिए सोशल मीडिया पर घिरे बीजेपी नेता को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कड़ा जबाव दिया। केजरीवाल ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरफ लोग इस पीड़ा को बांटने और कम करने की कोशिश में लगे हुए हैं, दूसरी तरफ इसमें ओछी घृणा की तस्वीरें सामने आ रही है।

बता दें कि सीताराम येचुरी के बड़े बेटे आशीष येचुरी की उम्र लगभग 35 साल थीं। लगभग दो सप्ताह से उनका कोरोना का इलाज चल रहा था। स्थिति गंभीर होने के गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका। आशीष के अलावा सीताराम येचुरी के परिवार में उनकी पत्नी और बेटी है। आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital