लालू बोले, ‘बीजेपी को धर्म के नाम पर वोट मांगने का चस्का लग गया है लेकिन अब होगा सूपड़ा साफ़
पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के समर्थन का एलान किया है। उन्होंने धर्म के नाम पर राजनीति करने के लिए बीजेपी पर भी हमला बोला।
लालू प्रसाद यादव ने कहा, “देश में इतनी गरीबी और महंगाई है उस पर प्रधानमंत्री चर्चा नहीं करते हैं। अयोध्या, वाराणसी और मथुरा पर ही यह लोग लगे हुए हैं। इनको (भाजपा को) चस्का लग गया है कि ऐसा करने से हिंदू वोट मिलेगा। इनको हिंदू कोई वोट नहीं देने जा रहा।”
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि यूपी चुनाव में इस बार भाजपा का सूपड़ा साफ होगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के शासन में देश गृहयुद्ध की ओर बढ़ रहा है। वे महंगाई, गरीबी के बारे में नहीं बल्कि अयोध्या और वाराणसी के बारे में बात कर रहे हैं।
इतना ही नहीं लालू यादव ने कहा, “बीजेपी की हताशा से पता चलता है कि वे यूपी चुनाव हार जाएंगे। वे केवल दंगों और मंदिरों के बारे में बात कर रहे हैं। 70 साल पहले हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों को देश छोड़ दिया था लेकिन अब बीजेपी के रूप में अंग्रेज लौट आए हैं।”
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव का यह बयान उस समय आया है जब उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 58 सीटों पर मतदान होना है।