बीजेपी पार्षद ने छोड़ी पार्टी, पार्टी पर लगाया साम्प्रदायिकता परोसने का आरोप

बीजेपी पार्षद ने छोड़ी पार्टी, पार्टी पर लगाया साम्प्रदायिकता परोसने का आरोप

भोपाल ब्यूरो। नागरिकता कानून पर बीजेपी के अल्पसंख्यक सेल से जुड़े 50 से अधिक नेताओं के इस्तीफे के बाद अब पार्टी को इंदौर में एक और झटका लगा है। इंदौर में पार्टी के पार्षद ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए आरोप लगाया है कि बीजेपी वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए सांप्रदायिक मुद्दों को उछाल रही है।

इंदौर में बीजेपी पार्षद उस्मान पटेल ने पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्य्ता से इस्तीफा देते हुए आरोप लगाया कि देश की अर्थव्यवस्था बेहद जर्जर स्थति में पहुंच चुकी है। छोटे बड़े कारोबारी सभी मंदी से जूझ रहे हैं,देश में बेरोज़गारी चरम पर है। इस सब के बावजूद केंद्र सरकार अहम मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही है।

पटेल ने कहा कि पार्टी अपने मूल सिद्धांतो से हट चुकी है। 2014 के चुनाव में सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने थे लेकिन अब यह नारा हवा हवाई हो चूका है। पार्टी वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए सांप्रदायिक मुद्दों को ज़्यादा तरजीह दे रही है।

बीजेपी पार्षद ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यको, एससी,एसटी, ओबीसी और कमजोर वर्गों के खिलाफ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि “बीजेपी नागरिकता कानून और एनआरसी लागू करना चाहती है। इसलिए मैं आज भारतीय जनता पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्य्ता से इस्तीफा दे रहा हूँ।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital