आवारा पशुओं के खिलाफ फूटा किसानों का गुस्सा, प्रशासन को दी धरने की चेतावनी

आवारा पशुओं के खिलाफ फूटा किसानों का गुस्सा, प्रशासन को दी धरने की चेतावनी

अमेठी (राम मिश्रा)। आवारा घूम रहे जानवर किसानों की फसल चौपट कर रहे हैं,लेकिन गोमाता और गोवंश होने के कारण किसान उनसे बचाव का रास्ता नहीं खोज पा रहे हैं। वहीँ किसानो को रात रात भर जाग कर अपने खेतो की पहरेदारी करनी पड़ रही है।

स्थिति इतनी ख़राब है कि इन आवारा मवेशियों के झुंड तमाम किसानों की फसलों को तबाह कर उन्हें बर्बादी की कगार पर पहुंचा चुके हैं यही नही पूरे जिले में आवारा जानवरों का आतंक है। छुट्टे जानवरों से निजात पाने को लेकर कई गाँव के ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा हैं।

शनिवार को कई गाँव के दर्जनों ग्रामीण किसानों ने छुट्टे मवेशियों से निजात पाने को लेकर एसडीएम मुसाफिरखाना महात्मा सिंह को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने बताया कि क्षेत्र के कई गांवों में आवारा मवेशियों के झुंड किसानों की फसलों को बर्वाद कर रहे हैं। किसान रात में खेतों पर ही फसल की रखवाली कर रहे हैं पहले नीलगायों का आतंक था और अब गौवंश समस्या बन गया है।

किसानों ने उपजिलाधिकारी मुसफिकरखाना को चेतावनी दी कि अगर तीन दिन के भीतर उनकी समस्या का निदान नही किया गया तो वे सपरिवार तहसील परिसर में उपवास के साथ धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे ।

ज्ञापन देने के दौरान, संजय तिवारी, जय कुमार सिंह,देवेंद्र मिश्रा, शंकर बक्श सिंह,अशोक यादव,सूर्यभानु सिंह, सत्यजीत सिंह,पंच बहादुर सिंह,शिव प्रताप सिंह,वीरेंद्र सिंह सहित दर्जनो ग्रामीण किसान मौजूद रहे ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital