समीर वानखेड़े का कथित जन्म प्रमाणपत्र आया सामने, नवाब मलिक ने लगाए गंभीर आरोप
मुंबई। क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी के गवाह द्वारा एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद अब समीर वानखेड़े का जन्म प्रमाणपत्र सामने आया है।
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े का जन्म प्रमाणपत्र शेयर करते हुए वानखेडे पर अपनी जाति और धर्म की सच्चाई सबसे छिपाने का आरोप लगाया है। नवाब मलिक ने कहा कि फर्जीवाड़ा यहीं से शुरू हुआ है।
नवाब मलिक ने ट्विटर पर समीर वानखेड़े का कथित जन्म प्रमाण पत्र साझा करते हुए कहा कि यह दस्तावेज कथित तौर पर समीर वानखेड़े का जन्म प्रमाणपत्र है। मलिक ने कहा कि बर्थ सर्टिफिकेट के मुताबिक, समीर की माता मुस्लिम थीं।
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर जाति का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर सरकारी नौकरी पाने का आरोप लगाया था।
वहीँ समीर वानखेड़े का कथित जन्म प्रमाणपत्र सामने आने के बाद वानखेड़े की पत्नी ने इस मामले में सोशल मीडिया पर सफाई दी है। वानखेड़े की पत्नी क्रांति ने सोशल मीडिया पर अपनी सफाई में कहा कि “मैं और मेरे पति समीर जन्म से हिंदू हैं। हमने कभी कोई दूसरा धर्म नहीं अपनाया। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। समीर के पिता ने भी मेरी मुस्लिम सास से शादी की थी, जो अब नहीं हैं। समीर की पहले वाली शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुई थी। 2016 में उनका तलाक हो गया। हमारी शादी हिंदू विवाह अधिनियम 2017 के तहत हुई है।”
वहीँ सूत्रों की माने तो कथित तौर पर जन्म प्रमाणपत्र की जानकारियां छिपाने के लिए एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ कार्यवाही हो सकती है। इतना ही नहीं एनसीबी के गवाह प्रभाकर सैल द्वारा समीर वानखेड़े पर लगाए गए गंभीर आरोपों की जांच के लिए भी महाराष्ट्र सरकार एक्शन ले सकती है।
पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा :
इससे पहले कल एनसीबी के गवाह प्रभाकर सैल द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा था। इस पत्र में अनुरोध किया गया था कि कुछ अंजान लोगों के द्वारा अपराध क्रमांक 94/2021 से जुड़े होने के कारण उनपर गलत आरोप लगाकर कानूनी कार्रवाई करने के मंशा की खबर सामने आई है।
समीर वानखेड़े ने मुंबई के पुलिस कमिश्नर को लिखे अपने पत्र में यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि उन्हें गलत उद्देश्यों से फंसाने के लिए कोई भी कार्रवाई न की जाए।
वानखेड़े ने अपने पत्र में किसी का नाम लिए बिना यह भी दावा किया कि कुछ बड़े चेहरों द्वारा मीडिया में उन्हें जेल भेजने और पद से हटवाने की भी बातें भी की गई है।
प्रभाकर सैल को सुरक्षा दी गई: महाराष्ट्र के गृह मंत्री
मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में अहम खुलासा करने वाले एनसीबी के गवाह प्रभाकर सेल को महाराष्ट्र सरकार ने सुरक्षा उपलब्ध करा दी है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “उन्होंने(प्रभाकर सेल) अपनी सुरक्षा की मांग की थी, कल से हमने उन्हें सुरक्षा प्रदान की है।”