किरकिरी होने के बाद बीजेपी ने लिया फैसला: अब चुनावी सभा में होंगे 500 से कम लोग

किरकिरी होने के बाद बीजेपी ने लिया फैसला: अब चुनावी सभा में होंगे 500 से कम लोग

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित मामलो की बढ़ती तादाद के बीच पश्चिम बंगाल में रैलियां और रोड शो कर रही बीजेपी को सोशल मीडिया पर लोगों के हमलो का सामना करना पड़ा है। पश्चिम बंगाल में चुनावी रैलियों के आयोजन को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने बीजेपी की जमकर आलोचना की है।

वहीँ गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों कोरोना संक्रमण से हुई ताबड़तोड़ मौतों तस्वीरों के बीच बीजेपी की चुनावी रैलियों की तस्वीरों में दिखी भीड़ पर लोगों ने जमकर सवाल उठाये।

इस बीच आज भारतीय जनता पार्टी ने निर्णय लिया है कि वह पश्चिम बंगाल में छोटी रैलियों का आयोजन करेगी। पार्टी द्वारा लिए गए निर्णय के मुताबिक, यह निर्णय लिया गया है कि पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री मोदी और अन्य केंद्रीय मंत्रियों द्वारा सार्वजनिक आयोजन 500 से कम लोगों के साथ किए जाएंगे। ये सभी सार्वजनिक सभाएं COVID19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए खुली जगहों पर आयोजित की जाएंगी।

राहुल गांधी ने रद्द की अपनी सभी रैलियां:

देश में कोरोना संक्रमित मामलो में तेजी से हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल की अपनी सभी चुनावी सभाओं को रद्द करने का एलान किया है।

राहुल के बाद ममता ने भी किया बड़ा एलान:

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पश्चिम बंगाल में अपनी रैलियां रद्द किये जाने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि वह बचे हुए तीन चरणों के चुनाव प्रचार नहीं करेंगी। यह राज्य निर्णय सीएम ने राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के कारण लिया है। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ममता बनर्जी अब कोलकाता में चुनाव प्रचार नहीं करेंगी।

ओ ब्रायन ने अपने ट्वीट में लिखा कि ममता बनर्जी अब कोलकाता में चुनाव प्रचार नहीं करेंगी। वह शहर में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 26 अप्रैल को प्रतीकात्मक तरीके से सिर्फ एक बैठक करेंगी। बचे हुए सभी जिलों में भीउन्होंने चुनावी रैलियों का समय घटा दिया है। जिसके बाद अब रैली केवल 30 मिनट तक ही की जाएगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital