मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी? पोस्टर मामले में 25 गिरफ्तार

मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी? पोस्टर मामले में 25 गिरफ्तार

नई दिल्ली। वैक्सीन की किल्ल्त को लेकर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगाए पोस्टर के मामले में अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किये जा चुका है। इन पोस्टरों में “मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी?” लिखा था।

इस मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “मुझे भी गिरफ्तार करो।” इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, पोस्टर मामले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनकी भूमिका सिर्फ पोस्टर छिपाने की है।

उन्होंने दिहाड़ी पर पोस्टर चिपकाने का काम किया था। इनमे ई रिक्शा चालक लकड़ी के तख्ते बनाने वाला एक 61 वर्षीय मजदूर और एक कॉलेज का ड्रॉपआउट छात्र भी शामिल है, जो महज 19 वर्ष का है।

विवादित पोस्टर मामले में दिल्ली पुलिस ने लोक सेवक द्वारा जारी आदेश की अवज्ञा करने से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत विभिन्न जिलों में 25 प्राथमिकी दर्ज कीं है।

तीन प्राथमिकी उत्तरपूर्वी दिल्ली में दर्ज की गई और वहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तीन प्राथमिकी पश्चिम दिल्ली में दर्ज की गयीं और वहां से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि तीन प्राथमिकी बाहरी दिल्ली में दर्ज की गईं और वहां से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। राजधानी के उत्तर-पश्चिम इलाके में इस मामले में चार प्राथमिकी दर्ज की गयीं और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में कोरोना वैक्सीन की किल्ल्त जारी है। कई राज्यों में जिन लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है, वहां लोग दूसरे डोज का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन वैक्सीन की किल्ल्त के चलते उन्हें दूसरी डोज नहीं मिल पा रही है।

इस बीच इस बात का खुळासा भी हुआ कि सरकार ने देश के लोगों के लिए पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध न होने के बावजूद भी दूसरे देशो को बैक्सीन भेजी है। दूसरे देशो को वैक्सीन भेजे जाने को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital