ऋतिक से विवाद पर बोलीं कंगना ‘ब्लैकमेलिंग से नहीं डरती, अपने अतीत को लेकर शर्म नहीं’
ऋतिक रोशन और उनकी कानूनी सलाहकार टीम पर अपने निजी मेल और तस्वीरें लीक करके बदनाम करने का आरोप लगाते हुए अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि उन्हें ब्लैकमेल करने या धमकाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि उन्हें इन सबसे डर नहीं लगता।
मुंबई । अभिनेता ऋतिक रोशन और उनकी कानूनी सलाहकार टीम पर अपने निजी मेल और तस्वीरें लीक करके बदनाम करने का आरोप लगाते हुए अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि उन्हें ब्लैकमेल करने या धमकाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि उन्हें इन सबसे डर नहीं लगता।
अपने पत्र और तस्वीरें मीडिया को जारी करने के लिए ऋतिक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस आयुक्त को भी पत्र लिखने वाली अभिनेत्री ने कहा, ‘मेरी कानूनी सलाहकार टीम मुझे ब्लैकमेल करने और धमकाने के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है, लेकिन लड़की के तौर पर मुझे इन सबसे डर नहीं लगता। मुझे डराने या मेरी प्रेम कविताओं, खतों या तस्वीरों को बांटने से मैं माफी नहीं मांग लूंगी।’
कंगना ने कहा, ‘मुझे किसी बात की शर्म नहीं है, ना मेरे अतीत को लेकर, ना मेरे प्रेम प्रसंगों को लेकर, ना मेरी काया को लेकर और ना मेरी इच्छाओं को लेकर। इसलिए यह सब नहीं चलेगा। अगर वे चाहते हैं कि मैं माफी मांगू तो उन्हें विषय पर आना होगा। इधर उधर की बात करने से मदद नहीं मिलेगी। मैं और मेरी टीम मदद के लिए उत्सुक हैं क्योंकि हमारा इरादा भावनाएं आहत करना नहीं है।’
गौरतलब है कि दोनों कलाकारों के बीच पिछले एक महीने से अधिक समय से कानूनी और सार्वजनिक लड़ाई चल रही है, लेकिन कोई भी नरमी बरतने के मिजाज में नहीं दिखाई देता।