दस दिन तक पड़ा रहा शव, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने कराया अंतिम संस्कार
नई दिल्ली। बिहार के सीतामणी के रहने वाले रजनीश की मौत के बाद उसका शव अंतिम संस्कार के इन्तजार में दस दिनो तक यूँ ही रखा रहा लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते किसी ने दहा संस्कार करने की हिम्मत नहीं दिखाई।
बिहार के कांग्रेस विधायक द्वारा ट्वीट कर यह मामला यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के संज्ञान में लाया गया। अमित कुमार तुन्ना नामक ट्विटर हैंडलर से किये गए ट्वीट में कहा गया कि ‘रजनीश कुमार,पिता-शिवचन्द्र महतो 29 वर्ष(9955469660)मेरे रीगा विधानसभा के निवासी है जिसकी मृत्यु दिल्ली मे हो गया है जिसका डेड बॉडी भीमराव अंबेडकर हॉस्पिटल में पड़ा हुआ है यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष @srinivasiyc जी आग्रह है कि पोस्टमार्टम करवाकर दाह संस्कार करवाने का उपाय करे।’
इस पर संज्ञान लेते हुए युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने तुरंत अंतिम संस्कार के प्रबंध किये। इस बात जी जानकारी देते हुए श्रीनिवास बी वी ने ट्वीट कर कहा कि ‘नम आंखों के साथ सीतामढ़ी बिहार के निवासी रजनीश का अंतिम संस्कार कराया गया। रजनीश की मौत 27 मई को हुई थी लेकिन 10 दिनों तक दाह संस्कार नही हो सका था, निगम बोध घाट पर कोरोना से हो रही मौतों के चलते मंजर भयाभय था, यहां तक कि शवों को कंधा देने वाले 4 व्यक्ति भी अब शायद मौजूद नही है।’
नम आंखों के साथ सीतामढ़ी बिहार के निवासी रजनीश का अंतिम संस्कार कराया गया।
रजनीश की मौत 27 मई को हुई थी लेकिन 10 दिनों तक दाह संस्कार नही हो सका था,
निगम बोध घाट पर कोरोना से हो रही मौतों के चलते मंजर भयाभय था, यहां तक कि शवों को कंधा देने वाले 4 व्यक्ति भी अब शायद मौजूद नही है https://t.co/Hq2WLsrqAz pic.twitter.com/Nv1AzezAYg
— Srinivas BV (@srinivasiyc) June 6, 2020
बता दें कि कोरोना संक्रमण के दौरान देशभर में लॉकडाउन के दौरान यूथ कांग्रेस ने प्रवासी मजदूरों को पहुंचाने में बड़ी भूमिका अदा की है। कई इलाको में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके परिजनों तक पहुंचाने के लिए यूथ कांग्रेस ने विशेष मुहिम चलाई। इतना ही नहीं देशभर में प्रवासी मजदूरो को भोजन उपलब्ध कराने और राशन वितरण में भी यूथ कांग्रेस ने जी जान से काम किया है।