25 स्कूलों में पोस्टिंग वाली शिक्षिका अनामिका शुक्ला गिरफ्तार

25 स्कूलों में पोस्टिंग वाली शिक्षिका अनामिका शुक्ला गिरफ्तार

लखनऊ ब्यूरो। उत्तर प्रदेश में एक ही शिक्षिका की 25 स्कूलों में नियुक्ति के मामले के खुलासे के बाद आरोपी शिक्षिका अनामिका शुक्ला को गिरफ्तार किया गया है।

कासगंज की बीएसए अंजलि अग्रवाल ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि ‘जब हमने पाया कि अनामिका शुक्ला के दस्तावेज कई जगह पोस्टिंग के लिए सूचीबद्ध हैं तो शिक्षिका को एक नोटिस भेजा गया था, जिसके बाद वह अपना इस्तीफा देने के लिए हमारे कार्यालय आईं। उसे पुलिस को सौंप दिया गया है।’

दरअसल उत्तर प्रदेश राज्य के बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में कार्यरत एक ही शिक्षिका की 25 स्कूलों में तैनाती का मामला खुलने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया था।

ये मामला संज्ञान में तब आया जब विभाग ने शिक्षकों का डेटाबेस बनाना शुरू किया। उक्त शिक्षिका को वेतन के तौर पर 25 शिक्षकों का वेतन करीब एक करोड़ रुपया मिलने की भी पुष्टि हुई होने के बाद इस मामले में अब शिक्षा विभाग की नींद टूटी है और इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए थे।

बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार शिक्षकों का डाटाबेस तैयार किये जाने के दौरान एक ही महिला शिक्षिका के 25 स्कूलों में तैनात होने के मामले का खुलासा हुआ। यह महिला शिक्षिका अमेठी, अंबेडकरनगर, रायबरेली, प्रयागराज, अलीगढ़ और अन्य जिलों में एक साथ 25 स्कूलों में काम करती हुई पाई गईं।

उक्त शिक्षिका को 13 महीनों तक वेतन के तौर पर लगभग 1 करोड़ रुपये भी मिले। अनामिका शुक्ला नाम की यह महिला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की रहने वाली है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital