ब्रेकिंग: योगेंद्र यादव का संयुक्त किसान मोर्चा से इस्तीफा
नई दिल्ली। स्वराज अभियान के संस्थापक योगेंद्र यादव ने संयुक्त किसान मोर्चा समन्वय समिति से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने उन्होंने अपने पत्र में लिखा, साथियों मैंने 31 अगस्त को ही मीटिंग में सूचित कर दिया था कि मैं अब संयुक्त किसान मोर्चा की कोऑडिनेशन कमेटी की सदस्य की जिम्मेदारी नहीं निभा पाऊंगा।
उन्होंने पत्र में लिखा कि सभी जनांदोलनों और विपक्षी राजनीतिक दलों के बीच समन्वय की अपनी प्राथमिकता के चलते मुझे संयुक्त किसान मोर्चा की कोआर्डिनेशन कमेटी की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए।”जय किसान आंदोलन” का सदस्य होने के नाते मैं संयुक्त किसान मोर्चा का सिपाही बना रहूंगा।
योगेंद्र यादव ने अपने पत्र में लिखा कि “पिछले कुछ समय से मुझे महसूस हो रहा है कि इस किसान विरोधी (और देश विरोधी) मोदी सरकार का मुकाबला करने के लिए यह ज़रूरी है कि ज़मींन पर चल रहे सभी जन आंदोलनों (किसान और मजदूर आंदोलन; बेरोजगारी, मंहगाई और अग्निपथ जैसे मुद्दों के आंदोलन आदि) और इस सरकार की नीतियों के खिलाफ खड़े विपक्षी राजनीतिक दलों की ऊर्जा को जोड़ा जाए।
इसलिए मैं किसान आंदोलन के साथ-साथ अन्य आंदोलनों से भी संपर्क कक हैं। अपनी पार्टी “स्व॒राज इंडिया” के साथ साथ अन्य राजनीतिक दलों के साथ समन्वय की कोशिश में भी लगा हुआ हूं। मेरी उम्मीद है कि इन कोशिशों से किसान आंदोलन के हाथ भी मजबूत होंगे। मेरी इस प्राथमिकता को देखते हुए मेरे लिए संभव नहीं हो पाएगा कि मैं संयुक्त किसान मोर्चा की ‘कोर्डिनेशन कमेटी की जिम्मेदारी के साथ न्याय कर सकूं।
कृपया मेरे इस पत्र को संयुक्त किसान मोर्चा की राष्ट्रीय बैठक के सामने रखकर मुझे इस जिम्मेवारी से मुक्त किया जाए। मेरी जगह मेरे संगठन “जय किसान आंदोलन” के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अवीक साहा इस जिम्मेदारी के लिए उपलब्ध रहेंगे।