चुनाव सभा में आज़म खान के भाषण के खिलाफ महिला ने दर्ज कराया केस

चुनाव सभा में आज़म खान के भाषण के खिलाफ महिला ने दर्ज कराया केस

रामपुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व केबिनेट मंत्री आज़म खान की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं। विधानसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद अब आज़म खान के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया गया है।

रामपुर सीट लिए हो रहे उपचुनाव के लिए 29 नवंबर को सपा नेता आज़म खान ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने एक विवादित बयान दिया। जिसे लेकर एक महिला ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

रामपुर के डीएसपी अनुज कुमार चौधरी ने बताया कि 29 नवंबर को चुनावी सभा में सपा नेता के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए आजम खान द्वारा की गई एक टिप्पणी पर महिलाओं में आक्रोश था। शहनाज नाम की एक महिला ने थाने में तहरीर दी है। मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने कहा कि आजम खान ने कहा, ‘मैं पिछली 4 सरकारों में मंत्री था और अगर मैं पावर का उपयोग करता तो अजन्मे बच्चे अपनी मां से पूछते कि मां आजम खान से पूछो कि जन्म लेना है की नहीं।’आगे की जांच जारी है।

गौरतलब है कि 2019 के भड़काऊ भाषण मामले में विशेष अदालत ने 27 अक्टूबर को तीन साल की कैद की सजा सुनाई थी। अदालत द्वारा द्वारा सजा सुनाये जाने के बाद आज़म खान की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी।

आज़म खान की विधानसभा सदस्यता रद्द किये जाने के बाद रामपुर शहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा। समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर आसिम रज़ा को उम्मीदवार बनाया है। वहीँ बीजेपी ने एक बार फिर आकाश सक्सेना को टिकट दिया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital