चिदंबरम बोले, “सरकार गाड़ी आगे और घोड़ा पीछे क्यों चाहती है?”

चिदंबरम बोले, “सरकार गाड़ी आगे और घोड़ा पीछे क्यों चाहती है?”

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर मामलो को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक को लेकर पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने सवाल उठाये हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पीला जम्मू कश्मीर में चुनाव कराना चाहती है और बाद में राज्य का दर्जा देना चाहती है।

चिदंबरम ने सवाल उठाते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और अन्य दल पहले राज्य का दर्जा चाहते हैं और बाद में चुनाव। इतना ही नहीं चिदंबरम ने चिदंबरम ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि घोड़ा गाड़ी खींचता है, राज्य को चुनाव कराना चाहिए।

कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग के तहत कराए जाने वाले चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष होंगे। सरकार गाड़ी आगे और घोड़ा पीछे क्यों चाहती है? यह अजीब है।

गौरतलब है कि गुरूवार को पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर कश्मीर मामलो को लेकर सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में जम्मू कश्मीर से जुड़े नेताओं ने भी भाग लिया।

इस बैठक में जम्मू कश्मीर में विधानसभा के चुनाव कराये जाने तथा राज्य का दर्जा बहाल करने को लेकर भी बातचीत हुई। बैठक में जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली की मांग भी उठी।

बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र की प्राथमिकता वहां जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करना है जिसके लिए परिसीमन जल्दी होना चाहिए ताकि चुनाव हो सकें। वहीँ गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि परिसीमन अभ्यास और केंद्र शासित प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव कराना संसद में किए गए वादे के अनुसार राज्य का दर्जा बहाल करने में महत्वपूर्ण मील के पत्थर हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital