आज दिल्ली में सोनिया गांधी से मिलेंगी ममता बनर्जी
नई दिल्ली। दिल्ली दौरे पर पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगी। अपने दिल्ली प्रवास के दौरान आज ही ममता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात करेंगी।
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुलाकात को राजनीतिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच पांच राज्यों में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव, विपक्षी दलों की एकता और मिशन 2024 को लेकर बात हो सकती है।
इससे पहले मंगलवार को ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से मुलाकात की, ये सौजन्य भेंट है। हमें और वैक्सीन मिले इसके लिए प्रधानमंत्री से बात की। हमारे राज्य को आबादी के हिसाब से दूसरे राज्यों से बहुत कम वैक्सीन मिली है।
उन्होंने कहा कि बंगाल राज्य का नाम बदलने को लेकर मैंने प्रधानमंत्री से चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि वो इसे देखेंगे। वहीँ पेगासस जासूसी मामले को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि मैं चाहती हूं कि पेगासस पर प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक बुलाएं। सुप्रीम कोर्ट से इसकी जांच होनी चाहिए।