पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का चुनाव संपन्न, बीजेपी सांसद पर हमला

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का चुनाव संपन्न, बीजेपी सांसद पर हमला

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आज चौथे चरण में राज्य के पांच जिलों की 44 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है। मतदान के दौरान कई जगह हिंसा की घटनाएं हुईं, इनमे पांच लोगों की मौत हो गई।

इतना ही नहीं हुगली जिला के चुंचुड़ा विधानसभा क्षेत्र में सांसद लॉकेट चटर्जी पर ईंट-पत्थर और बोतलों से हमला हुआ। चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में शाम 5:24 बजे तक 75.93% मतदान हुआ है।

चुनाव आयोग ने गोलीबारी की घटना को लेकर विशेष पर्यवेक्षक और मुख्य चुनाव अधिकारी से आज शाम पांच बजे तक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने विशेष पर्यवेक्षक की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर शीतलकुची के मतदान केंद्र संख्या 125 पर मतदान स्थगित कर दिया है।

पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी एरीज़ आफताब ने बताया कि हमने सीतलकुची में मतदान केंद्र संख्या-126 के बाहर गोलीबारी की घटना पर डीएम और एसपी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इसी निर्वाचन क्षेत्र के बूथ संख्या-285 के बाहर एक व्यक्ति की मौत के मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

हिंसा के लिए अमित शाह ज़िम्मेदार: ममता

पश्चिम बंगाल में शनिवार को चौथे चरण के लिए हुए मतदान के दौरान हिंसा की घटनाओं पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं।

सिलीगुड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह आज की घटना के लिए पूरी तरह से ज़िम्मेदार हैं और वे खुद साजिशकर्ता हैं। मैं केंद्रीय बलों को दोष नहीं देती क्योंकि वे गृह मंत्री के आदेश के तहत काम करते हैं।

वहीँ पश्चिम बंगाल में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि दीदी अपनी रैलियों में अपने छप्पा भोट गैंग को ट्रेनिंग देने लगी हैं कि सुरक्षा बलों का घेराव कैसे करना है, कैसे उनको पीटना है और कैसे बूथ पर हमला करना है। देश के बहादुर सुरक्षा बल आतंकवादियों, नक्सलियों से नहीं डरते तो आपके पाले-पोसे गुंडों और आपकी धमकियों से डरेंगे क्या?

उन्होंने कहा कि मैंने सोशल मीडिया में एक वीडियो देखा जिसमें दीदी के करीबी, बंगाल के टूरिज्म मिनिस्टर और यहां पास के विधायक लोगों को धमका रहे थे। उन्होंने कहा कि BJP को वोट दिया तो लोगों को उठाकर बाहर फेंक दिया जाएगा। ये सब कुछ कैमरे में कैद है, ये गुंडागर्दी खुलेआम है।

आज मतदान के दौरान अपने ऊपर हुए हमले को लेकर बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि बंगाल की एक बेटी बंगाल की दूसरी बेटी पर हमला कर रही है. यदि मैंने अपनी कार का शीशा खुद तोड़ा है, तो प्रेस की दो कारों का शीशा किसने तोड़ा? आप सब (मीडिया) यहां मौजूद थे. क्या प्रेस वालों ने अपनी कार का शीशा खुद तोड़ा?

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 8 चरण में विधानसभा चुनाव संपन्न होने हैं। आज हुए मतदान के बाद राज्य में अभी चार चरण का मतदान और बाकी है। मतगणना 2 मई को होगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital