महाराष्ट्र में लागू नहीं करेंगे एनपीआर: कांग्रेस

महाराष्ट्र में लागू नहीं करेंगे एनपीआर: कांग्रेस

मुंबई। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार में शिक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ ने एनपीआर को लेकर बड़ा बयान दिया है। वर्षा गायकवाड ने कहा है कि महाराष्ट्र में NPR लागू नहीं करेंगे।

कांग्रेस कोटे से मंत्री वर्षा गायकवाड़ के बयांन पर अभी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे या शिवसेना की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। माना जा रहा है कि एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार एनपीआर और नागरिकता कानून के मुद्दे पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को मनाने में कामयाब रहे हैं।

इससे पहले शिवसेना एनआरसी का समर्थन करती रही है। महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद भी शिवसेना ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन किया था हालाँकि राज्य सभा में शिवसेना सांसदों ने मतदान में भाग नहीं लिया था और वे मतदान के दौरान सदन से वाकआउट कर गए थे।

नागरिकता संशोधन विधेयक पर राज्य सभा में मतदान से पहले शिवसेना ने साफतौर पर कहा था कि इस विधेयक को लेकर हमे कुछ आशंकाएं हैं, यदि सरकार हमारी आशंकाओं को दूर करती है तभी हम इसका राज्य सभा में समर्थन करेंगे।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा था कि जरुरी नहीं कि यदि हमने इस विधेयक का लोकसभा में समर्थन किया है तो राज्य सभा में भी समर्थन करें। राउत का कहना था कि यदि सरकार हमारी आशंकाएं दूर नहीं कर पाती तो हम इसके खिलाफ भी वोट कर सकते हैं।

एनपीआर पर शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के बयान को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने यह बयान अपनी पार्टी की विचारधाराओं के अनुरूप दिया है लेकिन महाराष्ट्र में सरकार की लगाम शिवसेना के हाथ में है। ऐसे में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना को इस मामले में बैठकर फैसला लेना होगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital