जितिन प्रसाद के कांग्रेस छोड़ने पर बोले खड़के “जाने वाले जाते हैं, हम उन्हें रोक नहीं सकते”

जितिन प्रसाद के कांग्रेस छोड़ने पर बोले खड़के “जाने वाले जाते हैं, हम उन्हें रोक नहीं सकते”

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़के ने कहा कि जानेवाले जाते हैं, हम उन्हें रोक नहीं सकते।

जितिन प्रसाद के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के सवाल पर खड़के ने कहा कि यह उनका फैसला था। उनका यहां (कांग्रेस पार्टी) भविष्य भी था।हालांकि, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

वहीँ पंजाब को लेकर मल्लिकार्जुन खड़के ने कहा कि तीन-चार दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपेंगे। गौरतलब है कि पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह के खिलाफ पैदा हुए असंतोष को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है। कमेटी ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत अन्य विधायकों के साथ बैठक की है।

बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद:

इससे पहले आज पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद आज कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई।

भाजपा में शामिल होने के बाद जितिन प्रसाद ने कहा है कि ”मैंने अपने जिले, राज्य और देश के हित में और लोगों के हितों की रक्षा के लिए सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बहुत विचार-विमर्श के साथ यह निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा है कि पहले जिस पार्टी में मैं था, वहां अपने लोगों के हितों की रक्षा ही नहीं होती है। अगर आप अपने लोगों के हितों की रक्षा नहीं कर सकते हैं, तो ऐसे में वहां रहने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण नहीं है कि मैं कहां से आ रहा हूं। महत्वपूर्ण है कि कहां आ रहा हूं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital