हिमाचल से मिल रहे हैं अच्छे संकेत, वहां कांग्रेस की सरकार बनना तय: भूपेश बघेल

हिमाचल से मिल रहे हैं अच्छे संकेत, वहां कांग्रेस की सरकार बनना तय: भूपेश बघेल

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना भले ही 8 दिसंबर को होगी लेकिन कांग्रेस ने दावा किया है कि हिमाचल प्रदेश में उसकी सरकार बनना तय है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। उन्होंने कहा कि हिमाचल से हमे अच्छे संकेत आ रहे हैं। मुझे विश्वास है कि वहां की जनता को कांग्रेस में भरोसा है। गुजरात में लोग भाजपा से नाराज हैं। महंगाई और बेरोजगारी से लोग परेशान हैं। वहां के लोग अपने मुद्दों पर मतदान करेंगे।

बीजेपी ने भी किया जीत का दावा:

वहीँ हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावो के परिणाम आने से पहले भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी जीत का दावा किया है। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीजेपी उम्मीदवारों के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक के बाद जयराम ठाकुर ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस चुनाव में बहुत अच्छे ढंग से काम किया है। आज हम काउंटिंग से पहले एकत्रित होकर आगामी योजनाओं को लेकर चर्चा करेंगे।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली एमसीडी चुनाव से लेकर हिमाचल प्रदेश और गुजरात के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है। अनुराग ठाकुर ने हिसार (हरियाणा) में कहा कि MCD चुनाव, गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में तीनों जगह कमल खिलेगा। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा की फिर से सरकार बनेगी और MCD में भी भाजपा की सरकार बनेगी।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में राज्य की 68 सीटों पर एक चरण में 12 नवंबर को मतदान हुआ था। मतगणना 8 दिसंबर को होगी और उसी दिन परिणामो का एलान कर दिया जायेगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital